विदेश

विदेशों से मिले गिफ्ट बेच अपनी झोली भर रहे इमरान खान, 10 लाख डॉलर की घड़ी का चुपचाप किया सौदा!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) विदेशों से मिले महंगे गिफ्ट बेचकर (sell expensive gifts from abroad)अपनी झोली भरने में लगे हैं. पाकिस्तान(Pakistan) की मुख्य विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इमरान खान (Imran Khan) ने दूसरे देशों से मिले तोहफों(Gift) को गैर-कानूनी तरीके से बेचा, जिनमें 10 लाख डॉलर की महंगी घड़ी भी शामिल है. इस आरोप पर फिलहाल इमरान (Imran Khan) चुप्पी साधे बैठे हैं.



संवैधानिक पदों पर बैठे राष्ट्र प्रमुखों और अधिकारियों के बीच आधिकारिक दौरों पर तोहफों का आदान-प्रदान होता है. पाकिस्तान में गिफ्ट डिपोजिटरी (तोषाखाना) नियमों के मुताबिक, ये तोहफे राष्ट्र की संपत्ति होते हैं, जब तक इनकी खुली नीलामी ना हो जाए. हालांकि, नियमों में यह भी कहा गया है कि अधिकारी 10 हजार रुपए से कम के तोहफे रख सकते हैं. विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री ने इन नियमों का उल्लंघन किया है.

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज (Maryam Nawaz) ने इस संबंध में एक ट्वीट करते कहा, ‘इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफों को बेच दिया है. खलीफा हजरत उमर (पैगंबर मुहम्मद के साथी) अपनी कमीज और लबादे के लिए जवाबदेह थे और एक तरफ आपने (इमरान खान) तोषाखाने के तोहफे लूटे और आप मदीने जैसा राज स्थापित करने की बात करते हो? कैसे कोई व्यक्ति इतना असंवेदनशील, बहरा, गूंगा और अंधा हो सकता है’?

वहीं, विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक प्रिंस से मिली महंगी घड़ी बेच दी है, जो शर्मनाक है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि इमरान खान को एक खाड़ी देश के राजकुमार ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर की घड़ी उपहार में दी थी. खान ने घड़ी को दुबई में अपने एक करीबी ने 10 लाख डॉलर में बेच दिया और पैसे अपने पास रख लिए. कथित तौर पर प्रिंस को भी तोहफे की बिक्री का पता चला है.

Share:

Next Post

चांद पर NASA ला रही वाई-फाई नेटवर्क, धरती पर नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत

Thu Oct 21 , 2021
वॉशिंगटन। अमेरिकी स्पेस एजेंसी (american space agency) नासा (NASA) चंद्रमा (Moon) पर वाई-फाई नेटवर्क (Wi-Fi network) स्थापित करने पर विचार कर रही है. स्पेस एजेंसी(space agency) की एक नई स्टडी में ये बात सामने आई है. इससे अमेरिका (US) के कुछ हिस्सों में इंटरनेट की दिक्कत को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे […]