इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में मौत का पुल, धसते भानगड़ पुल से गुजर रहे हैं बड़े वाहन

– किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा
– मांग के चलते नए पुल का काम बारिश बाद
इन्दौर।
पिछले दिनों नगर निगम (municipal Corporation)  ने भानगढ़ पुल (Bhangarh bridge) को नया बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन बारिश के चलते रहवासियों को आवागमन में दिक्कत होने के कारण मामला टाल दिया गया। अब जर्जर पुल (dilapidated bridge) से हर रोज बड़े वाहन बेधक गुजर रहे हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। निगम ने वहां किसी प्रकार के चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए हैं।


कबीटखेड़ी (Kabitkhedi) को भानगढ़ क्षेत्र (Bhangarh area) से जोडऩे वाला वर्षों पुराना पुल (old bridge) अब जर्जर हो चुका है। उसके पिलर और पुल के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उसमें सीमेंट व अन्य मटेरियल गिरता रहता है। पुराने पैटर्न पर बने पुल को तोडक़र नया बनाने का प्रस्ताव निगम (corporation) पहले ही स्वीकृत कर चुका है। इसके लिए पिछले दिनों टेंडर प्रक्रिया  (tender process) भी शुरू की गई थी। 5 करोड की लागत से नया पुल बनाने की तैयारी थी। निगम (corporation) ने क्षेत्र का ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए यातायात पुलिस के साथ प्लानिंग भी कर ली थी, मगर इसके पहले क्षेत्र के कई रहवासी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निगम के आला अधिकारियों से मिलने पहुंचे और पुल का निर्माण कार्य बारिश बाद शुरू करने की मांग की, जिसे अफसरों ने मान भी लिया था। अब हालात यह हैं कि जर्जर पुल से हर रोज सुबह-शाम ईंट, सीमेंट, गिट्टी और अन्य औद्योगिक सामग्रियों से भरे ट्रक और ट्रैक्टर गुजरते हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसके लिए रहवासियों ने निगम (corporation) से मांग की है कि उक्त पुल से भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाए, ताकि कोई हादसा न हो। खतरनाक पुल पर निगम (corporation) की ओर से भी कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं, जिसके कारण कई बड़े वाहन बेखौफ गुजर रहे हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस के नेता सुशील शिंदे हुए खफा, बोले- पार्टी अपनी विचारधारा की संस्कृति खो रही

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली। जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे भी कांग्रेस से बगावत करने की तैयारी में हैं। ऐसा इसलिए कि उनके एक बयान से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा की संस्कृति लगातार खो रही है। उनके मुताबिक, पार्टी इस समय […]