खेल

ब्रिस्बेन टेस्ट : भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमटी

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। 

भारतीय पारी का आकर्षण शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी रही। शार्दुल ने 67 और सुंदर ने 62 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रनों की साझेदारी की।

भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और 7वें ओवर में 11 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल को पैट कमिंस ने स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। गिल ने केवल 7 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 60 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। रोहित ने 44 रन बनाए। 

[realpost]

 भारत को पारी का तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, पुजारा 94 गेंदों में 25 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर टिम पेन के हाथों कैच आउट हो गए। भारत का चौथा विकेट कप्तान अजिंक्या रहाणे के रूप में गिरा जो 93 गेंदों में 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट हुए। 

 पांचवां झटका भारत को मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जो 75 गेंदों में 38 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। भारतीय टीम को छठा झटका रिषभ पंत के रूप में लगा जो 29 गेंदों में 23 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए। 

सातवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के बीच 123  रन की साझेदारी हुई। पदार्पण पारी में शार्दुल ठाकुर ने दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने महज 90 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने नाथन ल्योन की गेंद पर छक्का जड़ा और टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। शार्दुल 115 गेंदों में 67 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। 

ऑस्ट्रेलिया को आठवीं सफलता जोश हेजलवुड ने दिलाई। उन्होंने नवदीप सैनी को 5 रन के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। भारत को नौवां झटका वॉशिंगटन सुंदर के रूप में लगा जो 62 रन की दमदार पारी खेलकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए। भारत का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा। सिराज को 13 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड किया। टी नटराजन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेजलवुड ने 5 विकेट लिए। हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 और नाथन ल्योन ने 1 विकेट लिया। 

 इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए मार्नस लाबुशाने ने 108 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरन ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन बनाए। भारत के लिए टी नटराजन,वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। 

Share:

Next Post

अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी ट्रेन में लगेंगे तीन तरह के कोच, कल से होगा संचालन

Sun Jan 17 , 2021
अहमदाबाद । पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आठ ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अहमदाबाद और केवडिया के बीच एक जन शताब्दी ट्रेन शुरू की जा रही है। आधुनिेक सुविधाओं से युक्त यह ट्रेन पर्यटकों के लिए ट्रेन 18 जनवरी से […]