विदेश

ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के बीच खटाई में पड़ी व्यापार संधि

लंदन । ब्रिटेन की ब्रेक्जिट को लाने की मंशा से यूरोपीय यूनियन के साथ उसके सदियों पुराने रिश्ते में तनाव पैदा हो गया है। इसके साथ ही आगे यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन की व्यापार संधि जारी रहने की संभावना भी खटाई में पड़ती नजर आ रही है। हालात पर काबू पाने के लिए दोनों पक्षों के अधिकारियों ने लंदन में आपात बैठक भी बेनतीजा रही है ।

अब इसे लेकर यूरोपीय यूनियन के काउंसिल प्रेसिडेंट चा‌र्ल्स मिशेल का बयान सामने आया है, उन्‍होंने कहा है कि ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन की मंशा स्वीकार्य नहीं है। भरोसा टूटने पर हम भविष्य में कैसे कोई समझौता कर पाएंगे ? ईयू से अलगाव (ब्रेक्जिट) के लिए पूर्व में किए समझौते को धता बताकर ब्रिटेन अब आगे बढ़ना चाह रहा है। ब्रिटेन अब पूर्व समझौते के अनुसार ईयू के साथ व्यापार समझौता नहीं करना चाह रहा। इसके लिए बोरिस जॉनसन सरकार ने संसद में विधेयक पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके जरिये ब्रिटेन ईयू के साथ पूर्व में हुए ब्रेक्जिट समझौते के प्रावधानों को निष्प्रभावी कर देगा।

ब्रिटेन का कहना है कि चर्चा की टेबल पर यूरोपीय यूनियन उस पर भेदभावपूर्ण समझौता करने के लिए दबाव डाल रही थी, जो उसका भारी नुकसान कर देगा। इसलिए 15 अक्टूबर तक कोई समझौता न होने पर वह अकेले ही आगे बढ़ेगा। उधर, ईयू नेताओं ने साफ कर दिया है कि ब्रिटेन अगर अंतरराष्ट्रीय नियमों को दरकिनार कर व्यापार समझौता नहीं करता है, तो अन्य क्षेत्रों में उसके साथ हो रही बातचीत और समझौतों पर भी इसका असर पड़ेगा। ईयू की संसद के प्रमुख डानूटा ह्यूबनर ने कहा है कि ब्रिटेन के ऐसे किसी कदम से हमारे बीच का भरोसा खत्म होगा। क्योंकि यह महज कुछ महीने के भीतर अपने वचन से पीछे हटने का कदम होगा। इस तरह के कदम को हम स्वीकार नहीं करेंगे।

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Sep 11 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – वर्षा आश्विन कृष्ण पक्ष नवमी, शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]