बड़ी खबर

महात्मा गांधी के सम्मान में सिक्का जारी करेगा ब्रिटेन


लंदन। भारतीय स्‍वाधीनता संग्राम के नायक और देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में ब्रिटेन एक सिक्का बनाने पर विचार कर रहा है. इन दिनों एशियन, ब्लैक और अन्य अल्पसंख्यकों के योगदान को पहचानने में बढ़ती दिलचस्पी के बीच ये फैसला सामने आया है. जिसके बाद कहा जा सकता है कि जल्‍द ही इंग्‍लैण्‍ड अपने यहां महात्‍मा गांधी की याद में एक सिक्‍का जारी करेगा।

इस संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री ऋषि सुनक ने रॉयल मिंट एडवाइजरी कमेटी को पत्र लिखकर इन समुदायों के व्यक्तिओं की मान्यताओं और पहचान को आगे बढ़ाने के लिए कहा है. यूके ट्रेजरी ने शनिवार को ई-मेल के जरिए बयान में इस बात की पुष्टि की है। आरएमएसी को लिखे अपने पत्र में, सुनक ने कहा कि BAME समुदायों के सदस्यों ने विश्व के लिए “महत्वपूर्ण योगदान” दिया है और समिति को यूके के सिक्के पर इसे मान्यता देने पर विचार करना चाहिए. आरएमएसी एक स्वतंत्र समिति है, जो वित्त मंत्री को सिक्कों के लिए थीम और डिज़ाइन बनाने की सलाह देती है.

रॉयल मिंट एडवाइजरी कमेटी को लिखे गए पत्र में ऋषि सुनक ने यह भी लिखा है कि कई संस्थाओं ने ब्लैक, एशियन और अल्पयसंख्यक एथनिक (BAME) समुदायों के लोगों के योगदान को स्वीकार करते हुए उनकी मदद की पहल की है. बतादें कि फ्लॉयड की मौत से नस्लवाद, उपनिवेशवाद और पुलिस की क्रूरता के खिलाफ वैश्विक विरोध हुआ है.

इसके बाद यूके की ट्रेजरी ने कहा कि रॉयल मिंट एडवाइजरी कमेटी वर्तमान में महात्मा गांधी की स्मृति में एक सिक्के को लेकर विचार कर रही है. 1869 में जन्मे महात्मा गांधी ने जीवन भर अहिंसा की वकालत की और आजादी के लिए संघर्ष किया. उनके जन्मदिन 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Share:

Next Post

कल रक्षाबंधन, सुबह 9.30 से दिनभर शुभ मुहूर्त

Sun Aug 2 , 2020
भद्रा काल को छोड़ वृश्चिक,कुंभ व सिंह लग्न में राखी बंधवाना सबसे श्रेष्ठ इन्दौर। इस बार राखी का त्योहार कोरोना काल में मनाया जाएगा, इसलिए थोड़ी बहुत खटास और उत्साह जरूर कम हुआ है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक राखी पर्व पर दुर्लभ एवं शुभ संयोगों की श्रृंखला भी बन रही है जो कि लाभदायक […]