इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में आज और कल हल्की, फिर तेज बारिश

इंदौर में आज तेज बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी

  • कल पश्चिम में हल्की तो मध्य में तेज बारिश हुई, पश्चिम में 18.9 इंच, मध्य में 25.5 और पूर्व में 21.2 इंच बारिश दर्ज

इन्दौर। शहर में एक ब्रेक के बाद मानसून फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। कल भी सुबह से शाम के बीच टुकड़ों में तेज बारिश हुई। हालांकि पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में कम और मध्य क्षेत्र में ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल हल्की बारिश की संभावना है, वहीं 5 अगस्त से अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 18.9 इंच पर पहुंच चुका है, वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर कल 1.05 इंच बारिश हुई। इसके साथ यहां बारिश का आंकड़ा 25.5 इंच पर पहुंच गया है। दूसरी ओर पूर्वी क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय पर कल 7.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई और इसके साथ यहां कुल 21.2 इंच बारिश हो चुकी है।


मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बना है, लेकिन अभी ट्रफ लाइन ऊपर की ओर होने से इसका फायदा इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों को नहीं मिल रहा है। कल भी जो बारिश हुई, वह लोकल सिस्टम के कारण हुई है, जो आज और कल जारी रहने की उम्मीद है, वहीं ट्रफ लाइन के नीचे आने पर 5 अगस्त से इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिन अच्छी बारिश की संभावना है।

Share:

Next Post

आरएनटी से एमवाय जाने वाले मार्ग चौड़ीकरण के लिए दीवार तोडऩा शुरू

Wed Aug 3 , 2022
पुरानी फिल्मों की यादों की भी कुर्बानी इंदौर। नगर निगम ने आज आरएनटी मार्ग से एमवाय अस्पताल जाने वाले लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है। वहां बाधक दीवारों के हिस्से हटाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में मधुमिलन चौराहे के अन्य लेफ्ट टर्न भी चौड़े किए जाएंगे। निगम द्वारा […]