बड़ी खबर

‘विधानसभा चुनावों में BRS 95 से लेकर 105 सीटों पर जीत दर्ज करेगी’, CM चंद्रशेखर राव का दावा

हैदराबाद। बीआरएस अध्यक्ष मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM Chandrasekhar Rao) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों (upcoming assembly elections) में 119 में से 95 से लेकर 105 सीटें तक हासिल कर जीत दर्ज करेगी। वह शुक्रवार को गजवेल में एक व्यापक निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय बीआरएस (BRS) बैठक में बोल रहे थे, जिसका वह विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में नोटबंदी और कोविड-19 महामारी के कारण तेलंगाना (Telangana) की आर्थिक वृद्धि में कमी आई थी। वित्तीय बाधाओं के कारण कुछ विकास कार्यक्रम धीमे पड़ गए थे।


पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने के लिए लोगों से कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए राव ने कहा कि राज्य अपने विकास के महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गया है। विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए बीआरएस को फिर से जीतना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें मौजूदा वृद्धि और उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होना चाहिए। और अच्छा करने के लिए प्रयास करना एक सतत प्रक्रिया है और हमें लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए सुविधाएं पहुंचाना चाहिए।

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि गजवेल के लोगों ने उन्हें प्यार किया और उन्हें लगातार दो बार जिताकर यह दिखा भी चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास किया गया है और वह इसके आगे के विकास के लिए काम करेंगे। यह देखते हुए कि भारत के सभी हिस्सों में भूजल का स्तर गिर गया है, राव ने कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि तेलंगाना में पानी का स्तर बढ़ा है। कालेश्वरम परियोजना और कोंडापोचम्मा और मल्लन्ना सागर जलाशयों के निर्माण ने राज्य में भूजल स्तर में सुधार करने में मदद की है।

Share:

Next Post

सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस पर आज PM मोदी ग्वालियर आएंगे, जानें क्यों खास है ये स्कूल

Sat Oct 21 , 2023
ग्वालियर। देश का सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार और 100 साल से अधिक पुराने सिंधिया स्कूल के 125 वर्ष गांठ के मौके पर देश के प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। ऐसा पहली बार मौका है कि इस स्कूल में देश के प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले कार्यक्रम […]