मध्‍यप्रदेश राजनीति

Budget 2023: कमलनाथ ने क्यों कहा- वित्तमंत्री को ‘माफी मांगनी चाहिए’

भोपाल: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज सदन में वर्ष 2023- 24 का बजट पेश किया. जिसमें उन्होने कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयकर विभाग, पीएम आवास योजना सहित तमाम क्षेत्रों में आने वाले समय में मिलने वाले लाभों को गिनाया. इस दौरान वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लोगों के हितों को भी ध्यान दिया. लेकिन बजट (Budget) पेश करने के बाद कमलनाथ (कमलनाथ ) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बजट पर एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि वित्त मंत्री का बजट भाषण (budget speech) सरकार के पुराने वादों पर जुमलो का पर्दा डालने का प्रयास नजर आया. हमें आशा थी कि वित्त मंत्री उन घोषणाओं पर प्रकाश डालेंगी जो 2022 में पूरी होनी थी और 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी होनी थी.


कमलनाथ ने ट्विट करते हुए कहा कि 2022 में हर गरीब को आवास उपलब्ध होना था और 2022 में देश में बुलेट ट्रेन चलनी थी. लेकिन वित्त मंत्री ने इन घोषणाओं के पूरे ना होने की ना तो कोई वजह बताई और ना ही देश की जनता से माफी मांगी. इससे स्पष्ट है कि सरकार भविष्य के खोखले सपने दिखाकर वर्तमान की जटिल परिस्थितियों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. यह प्रवृत्ति देश और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है.

अधिकाशंत : देखा गया है कि बजट आने के बाद पक्ष – विपक्ष आमने सामने हो जाते हैं. एक बार फिर इसकी शुरूआत हो गई है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने जो वादे पिछले साल किए थे वो अभी तक नहीं पूरे हुए हैं. ऐसे में इस साल के बजट की घोषणा से ये लगता है कि सरकार भविष्य के खोखले वादे कर रही है. आपको बता दें कि बजट पेश होने के बाद देश के कई राज्य के राजनेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.

Share:

Next Post

दिल्ली के उपराज्यपाल का ऐलान- 6 फरवरी को होगा MCD मेयर का चुनाव

Wed Feb 1 , 2023
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) ने एमसीडी की स्थगित पहली बैठक आयोजित (first meeting held) करने के लिए डिप्टी सीएम और सीएम द्वारा प्रस्तावित (proposed by CM) छह फरवरी को मंजूरी दे दी है। साथ ही राज्यपाल ने मेयर, डिप्टी मेयर और 6 सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के लिए कहा […]