इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर-देवास हाईवे से वायाडक्ट पर गुजरेगी बुधनी रेल लाइन

मांगलिया के पास बनेगा डेढ़ किलोमीटर लंबा रेल फ्लायओवर

इंदौर, अमित जलधारी। इंदौर-देवास सिक्स लेन हाईवे (Indore-Dewas six lane highway) के ऊपर से इंदौर-बुधनी रेल लाइन (Indore-Budhani Railway Line) गुजरेगी। इसके लिए मांगलिया के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रेल फ्लायओवर (Flyover) बनाया जाएगा। इसके बनने से रेल लाइन न केवल हाईवे के ऊपर से गुजरेगी, बल्कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास से आसानी से मांगलिया स्टेशन की ओर गुजर सकेगी।


इंदौर-बुधनी रेल लाइन के निर्माण का काम रेल मंत्रालय ने रेल विकास निगम लि. (आरवीएनएल) को सौंपा है। रेल फ्लायओवर के लिए जल्द ही आरवीएनएल के अफसर नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) इंदौर के अफसरों से चर्चा कर उन्हें प्रोजेक्ट की जानकारी देंगे। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि प्रोजेक्ट के बारे में साल-डेढ़ साल पहले ड्राइंग-डिजाइन देने की प्रक्रिया जरूर हुई थी, लेकिन उस बात को काफी समय गुजर चुका है। अब एनएचएआई में नए प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी आ चुके हैं, इसलिए नए सिरे से रेल फ्लायओवर पर उनसे चर्चा करना जरूरी है। हाईवे के ऊपर से गुजरने वाली रेल लाइन के वायाडक्ट की ड्राइंग-डिजाइन का एप्रूवल नियमानुसार एनएचएआई से लेना होगा। इसमें अथॉरिटी से यह सुझाव भी लिया जाएगा कि हाईवे के ऊपर रेल फ्लायओवर का स्पान कितना चौड़ा रखा जाएगा। माना जा रहा है कि वर्तमान इंदौर-देवास हाईवे की चौड़ाई सिक्स लेन है, जिसे भविष्य में आठ लेन बनाने के हिसाब से फ्लायओवर के पिलर बनवाए जाएंगे। इससे चौड़ीकरण में बाधा नहीं आएगी।

बारिश बाद इंदौर तरफ से शुरू होगा काम
अफसरों ने बताया कि इस साल 1080 करोड़ रुपए का बजट मिलने के बाद इंदौर तरफ से बुधनी रेल लाइन का काम जल्द शुरू करना है। जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द पूरी होने की उम्मीद है। कोशिश की जा रही है कि अगले दो-तीन महीनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बारिश बाद अर्थवर्क और बड़े स्ट्रक्चर का काम शुरू किया जाए।

Share:

Next Post

बच्चे को स्कूल छोडऩे जा रही थी मां लोडिंग ने मारी टक्कर, बच्चा नहीं बचा

Mon Feb 19 , 2024
इंदौर। एक लोडिंग वाले ने मासूम को टक्कर मार दी। इससे मासूम की मौत हो गई। खजराना पुलिस ने बताया कि हादसा पटेल अस्पताल के पास हुआ। एक महिला अपने 9 साल के बेटे मो. अली को स्कूल छोडऩे के लिए जा रही थी, तभी एक लोडिंग वाले ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बच्चे को […]