टेक्‍नोलॉजी देश

Google Play Store पर आया बग, बैटरी तेजी से कर रहा है खत्म

नई दिल्ली। Google Play Store पर आए लेटेस्ट अपडेट के साथ एक नया बग आ गया है। यह बग कई पॉप्युलर ब्रैंड के स्मार्टफोन्स की बैटरी तेजी से खर्च कर रहा है। OnePlus, Oppo और Asus के स्मार्टफोन्स इस बग से प्रभावित होने वाले डिवाइसेज में शामिल हैं। इसके अलावा सैमसंग, वीवो और कई दूसरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के चुनिंदा हैंडसेट्स के यूजर्स ने भी ऐसी ही शिकायत की है।

अभी इस बग के आने की वजह का पता नहीं चला है। बता दें कि ऐसा CPU के असामान्य इस्तेमाल के चलते होता है। सीपीयू का असामान्य इस्तेमाल आपके फोन की बैटरी क लिए बेहद खराब होता है। साफ शब्दों में कहें तो प्ले स्टोर की डाउनलोड सर्विस कई मोबाइल चिपसेट को ओवरड्राइव कर दे रही है। इस समस्या की शिकायत वाले कुछ स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि अजीब हैं। इस बग से प्रभावित कई डिवाइसेज के यूजर्स का कहना है कि प्ले स्टोर के चलते उनकी बैटरी 70 प्रतिशत तक डिस्चार्ज हो जा रही है।

जैसा कि हमने पहले बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नई परेशानी की वजह क्या है। लेकिन वनप्लस की बात करें तो प्रभावित यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है। खासतौर पर 2018 में आए वनप्लस 6 स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यानी प्ले स्टोर के इस बग से लाखों लोग बैटरी खर्च होने की समस्या का सामना कर रहे हैं।

गूगल ने अभी तक प्ले स्टोर में आए इस बग को स्वीकार नहीं किया है। बता दें कि प्ले स्टोर के लेटेस्ट रिलीज यानी बिल्ड नंबर 22.0.18 में ही यह बग मौजूद है। इस वर्जन का रोल आउट 24 सितंबर को शुरू किया गया। कुछ प्रभावित यूजर्स का यह भी दावा है कि लेटेस्ट गूगल न्यूज़ ऐंड्रॉयड ऐप के चलते भी सीपीयू में यही समस्या आरही है। हालांकि, ऐसी शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या बेहद कम है। शुक्रवार को Google News में एक अपडेट जारी किया गया है।

Share:

Next Post

हाथरस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को दिलाएं सजा: मायावती

Tue Sep 29 , 2020
प्रियंका वाड्रा बोलीं, दुष्कर्म की घटनाओं ने उप्र को हिला दिया लखनऊ। हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार लड़की की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया कि यूपी के […]