img-fluid

भोपाल के मोतीनगर में बुलडोजर एक्शन, 100 से ज्यादा दुकानें ध्वस्त

  • February 09, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में आज जिला प्रशासन (District Administration) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोती नगर (Moti Nagar) बस्ती की 100 से ज्यादा दुकानों को जमींदोज कर दिया. रविवार अल सुबह 5:00 बजे अतिक्रमण हटाने प्रशासन पहुंचा. सुबह करीब 11:00 बजे तक सभी दुकानों को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर 1 किलोमीटर दूर से ही आवाजाही रोक दी थी.

    कोई भी बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में प्रवेश न कर सके, इसलिए थ्री लेयर बैरिकेडिंग की गई. मीडिया को भी एक किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग कर रोक दिया. 40 साल पुराने मार्केट की 100 से ज्यादा दुकानों को दो से तीन घंटे में जमींदोज कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान 10 जेसीबी, 25 डंपर 10 ट्रैक्टर ट्रॉली,दो बड़ी पोकलेन मशीन और 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गईं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 4 एसडीएम और 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी अधिकारी कर्मचारी तैनात रहे.


    मोती नगर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सुभाष नगर, रचना नगर,पुल बोगदा रायसेन रोड की तरफ थ्री लेयर बैरिकेडिंग की गई. कार्रवाई के दौरान 4 एसडीएम 4 तहसीलदार, 10 नायब तहसीलदार 10 राजस्व निरीक्षक 50 पटवारी 50 कोटवार तैनात किए रहे. साथ ही पुलिसकर्मियों की बड़ी फौज तैनात रही. नगर निगम,राजस्व ओर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

    दरअसल, सुभाष नगर आरओबी की थर्ड लेग के निर्माण ओर चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए मोती नगर बस्ती से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. यहां बसे 384 मकान और 100 से ज्यादा दुकानें हटाई जा रही हैं. इस कार्रवाई को रोकने के लिए कांग्रेस नेता आमजन के साथ कलेक्टर और अधिकारियों से मिले थे और बोर्ड परीक्षा का हवाला देकर दो महीने का समय देने की मांग की थी.

    जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को चार फरवरी तक अपना सामान हटाने का अल्टीमेटम दिया था. इसके लिए क्षेत्र में अनाउसमेंट भी कराया गया था. दुकानदारों ने अपना सामान हटाना भी शुरू कर दिया था. साथ ही शुक्रवार और शनिवार का टाइम मांगा गया था. इसके बाद रविवार सुबह यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

    Share:

    विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार कर रही बदलाव, इन क्षेत्र में नियमों में मिल सकती है और ढील

    Sun Feb 9 , 2025
    नई दिल्ली। भारत में अधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार कुछ क्षेत्रों में प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर विचार कर रही है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी साझा की है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने इस विषय पर कई सरकारी विभागों, नियामकों, उद्योग संगठनों, कानूनी कंपनियों, पेंशन फंड्स, प्राइवेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved