इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पीपल्याराव की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

 

– जेसीबी और निगम का अमला पहुंचते ही महिलाओं और रहवासियों ने किया विवाद और हंगामा
– हंगामा बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल और महिला पुलिस बल बुलवाया, मंदिर और स्कूल की जमीन का हिस्सा कम कर दिया था
इन्दौर। पीपल्याराव (Piplairao) क्षेत्र में राजाराम नगर (Rajaram Nagar) की खाली पड़ी जमीन पर प्लॉट काटने के लिए तार फेंसिंग और कम्पाउंडिंग कर दी गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम (Municipal Corporation) के अमले ने संबंधितों को नोटिस दिए थे और आज सुबह अधिकारी रिमूवल टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो रहवासियों की भीड़ जमा हो गई और वे निजी जमीन का कहकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। बड़े पैमाने पर महिलाओं की भीड़ इकट्ठा होने के बाद कार्रवाई शुरू करने से पहले बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल बुलवाया गया। फिर उसके बाद तार फेंसिंग से लेकर वहां किए गए कब्जे हटा दिए गए। इस दौरान भी रहवासियों और महिलाओं का हंगामा जारी रहा।


नगर निगम ने कुछ दिनों पहले पीपल्याराव के समीप राजरानी नगर (Rajrani Nagar) में खाली पड़ी जमीन पर कुछ प्लॉट काटकर बेचे जाने की शिकायतों के चलते संबंधितों को नोटिस दिए थे। इनमें राजबहादुर रघुवंशी और कुछ अन्य भी शामिल थे। नोटिस देने के बाद आज सुबह निगम का अमला वहां कार्रवाई के लिए पूरे फौज-पाटे के साथ पहुंच गया। मौके पर अधिकारी पहुंचे तो रहवासियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जमा हुई महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि निजी जमीन पर निगम जबरन कार्रवाई कर रहा है, जबकि निगम अधिकारियों का कहना है कि वहां मंदिर क्षेत्र के लिए छोड़ी गई 30 हजार स्क्वेयर फीट जमीन को कम कर 18 हजार स्क्वेयर फीट कर दिया। वहीं स्कूल के लिए छोड़ी गई जमीन के हिस्से में भी प्लॉट काटकर बेचने की तैयारी चल रही थी। कार्रवाई के दौरान बबलू कल्याणे, दीपक गरगटे, निलेश पंड््या आदि मौजूद थे।


महिलाएं भिड़ीं तो मुकाबले के लिए निगम ने महिला सफाई कामगारों को बुला लिया
निगम का अमला क्षेत्र में पहुंचा। रहवासियों का हुजूम इकट्ठा हो गया और महिलाएं हंगामा करने लगीं। इसके बाद वहां भंवरकुआं और अन्य थानों से बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल बुलाने के साथ ही निगम ने महिला बाउंसरों की टीम के साथ महिला सफाई कामगारों को भी बुला लिया। इसके बाद प्लॉटों के लिए की गई तार फेंसिंग और कब्जे जेसीबी से मिनटों में हटा दिए।

Share:

Next Post

जल्द घट सकती है Petrol-Diesel की कीमत, राज्यों से बात कर रहा है वित्त मंत्रालय

Tue Mar 2 , 2021
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीज़ल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों के बीच अब वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) एक्साइज़ ड्यूटी कम करने के विकल्प पर विचार कर रहा है. इससे आम आदमी को आसमान छूती कीमतों से फौरी राहत मिल सकेगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. पिछले […]