देश

चुनाव से पहले मिशन असम पर प्रियंका गांधी, बागान में तोड़ी चाय की पत्‍तियां

दिसपुर। असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Elections 2021) में कांग्रेस (Congress) की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) असम के दो दिनों के दौरे पर हैं। वह अपने मिशन असम के तहत दूसरे दिन मंगलवार को राज्‍य के सधारू टी स्‍टेट पहुंचीं। वहां उन्‍होंने चाय बागान मजदूरों से मुलाकात की। इसके बाद उन्‍होंने वहां महिलाकर्मियों के साथ बागान में पारंपरिक रूप से चाय की पत्तियां तोड़ीं।

हर चुनाव में असम के चाय बागान और मजदूर चुनावी मुद्दा बनते हैं। मंगलवार को प्रियंका गांधी की तेजपुर में एक चुनावी जनसभा भी होनी है। मंगलवार को प्रियंका गांधी के असम दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है। सोमवार को पहले दिन असम पहुंचीं प्रियंका गांधी ने कामाख्या देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी।

असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को तीन चरणों में मतदान होगा। सोमवार को प्रियंका गांधी सबसे पहले जलुकबारी इलाके में रुकीं, जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया था। इसके बाद वह नीलांचल हिल्स स्थित शक्ति पीठ के लिए रवाना हो गईं थीं। प्रियंका गांधी ने कहा था, ‘वह काफी समय से मंदिर आना चाहती थीं और उनकी यह इच्छा पूरी हो गई। मैंने अपने, अपने परिवार और सबसे अधिक असम के लोगों लिए दुआएं मांगी।’

आगामी चुनाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि राजनीति के बारे में बाद में बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने मंदिर आई हूं, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है।’ इससे पहले प्रियंका ने अपने फेसबुक पेज पर असम में अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत कामाख्या मंदिर में दर्शन के साथ करने की जानकारी दी थी।

Share:

Next Post

पीपल्याराव की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

Tue Mar 2 , 2021
  – जेसीबी और निगम का अमला पहुंचते ही महिलाओं और रहवासियों ने किया विवाद और हंगामा – हंगामा बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल और महिला पुलिस बल बुलवाया, मंदिर और स्कूल की जमीन का हिस्सा कम कर दिया था इन्दौर। पीपल्याराव (Piplairao) क्षेत्र में राजाराम नगर (Rajaram Nagar) की खाली पड़ी जमीन पर प्लॉट […]