टेक्‍नोलॉजी

Amazon सेल में वॉच, स्पीकर्स, गिंबल और दूसरे आइटम्स पर बंपर छूट


नई दिल्ली: अभी Amazon पर Mega Electronics Days Sale चल रही है. इस सेल में लैपटॉप, वेयरेबल्स, प्रिंटर्स, मॉनिटर, टैबलेट, कैमरा, स्पीकर्स, हेडफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दी जा रही है. इसमें Samsung, Xiaomi, Honor, Noise, Canon, boAt जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Amazon Mega Electronics Days Sale 24 मई यानी कल तक चलेगी. इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स को मिस ना करें. कस्मटर्स को HDFC क्रेडिट कार्ड और EMI पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Citi बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन से भी आप ये डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं.

boAt Stone 1450 पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर
boAt Stone 1450 पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर में RGB LED दिया गया है. ये TWS फंक्शनलिटी को सपोर्ट करता है. आप दो Stone 1450 को एक साथ कनेक्ट करके दोनों पर एक साथ म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. इसे आप सेल में 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


DJI OM 4 SE – Handheld 3-Axis स्मार्टफोन गिंबल
DJI OM Magnetic Phone Clamp 2 से आप आसानी से कैप्चर कर सकते हैं. इससे आप परफैक्ट फिल्म तैयार कर सकते हैं. यानी इससे आपका वीडियो शेकी नहीं होगा. एक्सटर्नल लेंस ऐड करने के बाद भी ये आपके फोन को स्टेडी रखता है. इसे आप सेल में 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Honor MagicBook X 15, Intel Core i3
पावर बटन पर बिल्ट 2-इन-1 फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आप लैपटॉप को सेकेंड्स में ओपन कर सकते हैं. इसमें 42Wh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स सिंगल चार्ज पर 7.8 घंटे तक लोकल 1080p पर वीडियो प्लेबैक कर सकते हैं. इस डिवाइस को 34,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Noise ColorFit Pulse Grand स्मार्टवॉच
Noise ColorFit Pulse Grand में 1.69-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें कई नॉइज हेल्थ सूट फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 24×7 हार्ट रेट, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप मॉनिटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसे आप सेल में 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Share:

Next Post

'कुतुब मीनार में 27 मंदिरों के अवशेष, इन सबूतों को कोई नकार नहीं सकता'

Mon May 23 , 2022
नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा श्रीकृष्णजन्मभूमि विवाद में देश की अलग अलग अदालतों में सुनवाई चल रही है. इसी बीच कुतुब मीनार मामले में मंगलवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई से पहले याचिकाकर्ता हरिशंकर जैन ने कुतुब मीनार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि करीब 27 मंदिरों […]