• img-fluid

    200 से अधिक स्थानों पर होगा दहन, पटरी पर भी चलेगा रावण

  • October 21, 2023

    आचार संहिता के कारण नेताजी रहेंगे दूर, गरबा उत्सव के साथ रावणों का निर्माण भी तेजी से, बड़ी संख्या में बिकते हैं रेडिमेड रावण भी
    इंदौर। नवरात्रि (Navratri) की धूम (Dhoom) के साथ ही शहरभर में रावण दहन (Ravana Dahan)  की तैयारी भी की जा रही है। 200 से अधिक छोटे-बड़े स्थानों पर दहन होगा। वहीं उषागंज मैदान (Ushaganj Maidan) पर पटरी पर चलने वाला तैयार किया है, जिसे आज सुबह क्रेन की सहायता से खड़ा भी किया गया। इंदौर में बड़ी संख्या में रेडिमेड रावणों (readymade Ravanas) की भी खरीद-फरोख्त पिछले कुछ सालों से होने लगी और इस बार भी बड़ी संख्या में सभी आकार के ये रावण बनाए गए हैं। आचार संहिता के चलते अधिकांश बड़े आयोजनों से तो नेता, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार दूर रहेंगे। अन्यथा चुनावी खर्च में रावण दहन की राशि भी जुडऩे का जोखिम रहेगा।


    24 अक्टूबर को दशहरे पर विजय नगर, छावनी, दशहरा मैदान, चिमनबाग जैसे स्थानों पर तो परम्परागत बड़े रावणों का दहन किया जाता है, वहीं अलग-अलग कॉलोनियों, मोहल्लों, सोसाइटियों व अन्य स्थानों पर भी रावण दहन के कार्यक्रम होंगे। एकता सहयोग समिति के अध्यक्ष कपिल तिवारी और आयोजक किशोर मीणा ने बताया कि 24 अक्टूबर को रात 9 बजे छावनी उषागंज पर इस 38वें साल में भी रावण दहन होगा। समिति द्वारा हर साल नई टेक्नोलॉजी के साथ रावण का निर्माण किया जाता है। इस बार भी 100 फीट लम्बी पटरी पर रावण चलेगा और राम को युद्ध के लिए ललकारेगा। मोहल्ले के सभी नागरिक मिलकर रावण का निर्माण करते हैं और पूरा खर्च भी समिति के 21 सदस्यों द्वारा ही वहन किया जाता है। किसी बाहरी व्यक्ति से चंदा नहीं लेते हैं। लवकुश, सचिन, रीतेश मीणा, मोहम्मद आजम खान, सुनील हिरवे, कालू रायकवार और संदीप मीणा का विशेष सहयोग रावण निर्माण और दहन में रहता है। दहन के साथ आकर्षक आतिशबाजी उपस्थित लोगों का मन मोह लेगी।

    Share:

    कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडऩे का हौसला दिखाने वाले गुड्डू मंच पर ही लडख़ड़ाकर गिरे

    Sat Oct 21 , 2023
    इन्दौर। कांग्रेस (Congress) से टिकट न मिलने पर आलोट से निर्दलीय चुनाव लडऩे (to contest elections as an independent) का मन बना चुके पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को जब मंच पर संबोधन क लिए बुलाया तो वे लडख़ड़ाते हुए डायस तक आए और माइक पर आते ही नीचे गिर पड़े। समर्थकों ने उन्हें उठाकर कुर्सी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved