• img-fluid

    कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडऩे का हौसला दिखाने वाले गुड्डू मंच पर ही लडख़ड़ाकर गिरे

  • October 21, 2023

    इन्दौर। कांग्रेस (Congress) से टिकट न मिलने पर आलोट से निर्दलीय चुनाव लडऩे (to contest elections as an independent) का मन बना चुके पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को जब मंच पर संबोधन क लिए बुलाया तो वे लडख़ड़ाते हुए डायस तक आए और माइक पर आते ही नीचे गिर पड़े। समर्थकों ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बिठाया। वे आलोट में कार्यकर्ता सम्मेलन में गए थे। हालांकि गुड्डू ने अभी अपनी ओर से अधिकारिक रूप से निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा नहीं की है, लेकिन फैसला कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है। गुड्डू के पुत्र अजीत बोरासी (Ajit Borasi) ने बताया कि आलोट के 254 बूथों के सभी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे चुनाव लड़े। कार्यकर्ता अपनी भावना से भी आलाकमान को अवगत करा चुके हैं। अगर यहां का टिकट नहीं बदला गया तो वे 30 तारीख को नामांकन भर सकते हैं।

    Share:

    नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, प्रत्याशी सहित सिर्फ 5 लोगों को ही मिलेगी अनुमति

    Sat Oct 21 , 2023
    6 विधानसभा के लिए कलेक्टर कार्यालय में जमा होंगे फॉर्म, सीसीटीवी कैमरों के अलावा वीडियोग्राफी भी होगी, आय-व्यय का ब्योरा देने के लिए खुलवाना होंगे अलग से बेंक खाते भी इंदौर। जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए भी आज निर्वाचन अधिसूचना (Election Notification) का प्रकाशन हो गया और उसके साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved