बड़ी खबर

राजस्थान में बस दुर्घटना, यात्रियों से भरी बस से टकरा गया बिजली का तार, 6 की मौत, कई लोग झुलसे


जालौर । राजस्थान (Rajasthan) के जालौर जिले के महेशपुर इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस बिजली के तार के चपेट में आ गई, जिससे करीब 24 यात्री झुलस गए। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

हादसा महेशपुर गांव में शनिवार की रात को हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जिला अस्पताल के प्रमुख अधिकारी डॉ एसपी शर्मा ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है। जबकि 6 गंभीर लोगों को जोधपुर रैफर किया है। यह बस मांडोली से ब्यावर जा रही थी। बीच में ड्राइवर रास्ता भटक गया और बस गांव में लेकर चला गया। इस वजह से बिजली का तार बस में छू गया और उसमें करंट उतर गया।

 

Share:

Next Post

गडकरी सोमवार को करेंगे सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

Sun Jan 17 , 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को यहां सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए 18 जनवरी से 17 फरवरी तक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की योजना बनाई है। मंत्रालय के […]