जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

महानदी घाट पर पलटी बस, एक दर्जन से अधिक घायल

  • कुुंडम का मामला, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। कुंडम के चौरई क्षेत्रातंर्गत महानदी घाट पर बीती रात करीब 9 बजे एक तेजर रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। उक्त हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए। जिन्हें आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से 108 एम्बूलेंस से कुंडम के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर उसकी जांच पड़ताल शुरु कर दी है।



कुंडम पुलिस ने बताया कि यात्री बस एमपी 20 ईए 0528 कुंडम से मढ़ईकला जा रही थी। चौरई के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पलटी बस से किसी तरह बाहर निकले यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल-100 और कुंडम पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल यात्रियों को कुंडम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित हो गई थी उनकी चेतावनी के बावजूद चालक ने बस चलाने में लापरवाही बरती। इतना ही नही हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

अब परीक्षा में पूछा जाने लगा Kareena Kapoor के बेटे का नाम, जानें कहां के स्कूल ने बच्चों से पूछा ये सवाल

Fri Dec 24 , 2021
खंडवा। खंडवा के निजी स्कूल ने प्रश्न-पत्र में एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि पढ़कर सभी चौंक गए। दरअसल कक्षा छठी के बच्चों से टर्म एग्जाम में करीना कपूर के बेटे का नाम पूछ लिया गया, जब प्रश्न पत्र पालक-शिक्षक संघ तक पहुंचा तो उन्होंने आपत्ति जताई और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों सहित जिला […]