जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

कार ने पटवारी को कुचला, मौत

  • सिहोरा एनएच-30 में हादसा

जबलपुर। कटनी स्लिमनाबाद में पदस्थ पटवारी को बीती शाम एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सिहोरा एनएच-30 बरगी नहर के पास पीछे से टक्कर मार दी। जिससे आई चोटों के कारण पटवारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। सिहोरा पुलिस ने बताया कि अनिल खरे उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 4 आजाद चौक सिहोरा ने सूचना दी कि वर्तमान में उमरिया खेड़ा बरगी सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर है तथा रोजाना डियूटी पर सुवह जाकर शाम को वापस आता है। उसके जीजा अशोक खरे पटवारी है तथा स्लीमनाबाद में पदस्थ हैं। बीती शाम वह उमरिया खेड़ा स्कूल से वापस अपने घर अपनी मोटर सायकल से आ रहा था। उसके जीजा अशोक खरे अपनी मोटर सायकल से उसके आगे आगे घर जा रहे थे।


जैसे ही हम लोग एनएच 30 बरगी नहर की पुलिया के पास पहुॅचे, उसी समय कटनी तरफ से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0090 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके जीजा अशोक खरे की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे अशोक खरे गिर गये उन्हें सिर में गंभीर चोटे आ गई, वह एम्बुलेंस से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गया। जहां डाक्टर ने चैक कर जीजा अशोक खरे उम्र 58 वर्ष निवासी साईं मंगल कालोनी खितौला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर कार चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Share:

Next Post

महानदी घाट पर पलटी बस, एक दर्जन से अधिक घायल

Fri Dec 24 , 2021
कुुंडम का मामला, जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। कुंडम के चौरई क्षेत्रातंर्गत महानदी घाट पर बीती रात करीब 9 बजे एक तेजर रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। उक्त हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए। जिन्हें आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद […]