जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

Corona में आई कमी बसों ने पकड़ी रफ्तार

  • आज से शुरु हुई नागपुर के लिए बस सेवा

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के कारण अन्य राज्यों खासतौर पर नागपुर के लिये बंद की गई बसों की सेवा एक मर्तबा फिर शुरु कर दी गई है। जानकारी अनुसार आज बुधवार से नागपुर की ओर जाने वाली बसों को हरी झण्डी दे दी गई है। जिससे बस ऑपरेटरों व यात्रियों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर टू नागपुर को लाईफ लाईन कहा जाता है। कोरोना काल में महाराष्ट्र में रोजाना बढ़ते मरीजों को देखते हुए जबलपुर से नागपुर की बस सेवाएं बंद कर दी गई थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जैसे-जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या घटी वैसे ही बसो का परिवहन एक मर्तबा फिर रफ्तार पकडऩे लगा है। विगत 21 मार्च से नागपुर के लिये बंद की गई बस सेवा को पुन: बहाल किया गया है।



नागपुर के लिये पिछले कई दिनों से बसों का परिवहन बंद था, जिसे आज से पुन: चालू किया गया है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी, इसके साथ चालक और परिचालक पुन: अपने रोजगार पर लौट सकेंगे।
संजय शर्मा, प्रवक्ता आईएसबीटी बस ऑपरेटर संघ

पिछले पांच माह से नागपुर के लिये बस सेवा बंद थी, जिसे आज पुन: चालू किया गया है। जिससे बस ऑपरेटरों व यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। आज पहले दिन ही नागपुर जाने वाली बसों में यात्रियों की काफी संख्या देखी गई है। बस ऑपरेटरों ने भी अब राहत की सांस ली है।
बच्चू रोहणी, बस संचालक

Share:

Next Post

सिद्धू-अमरिंदर का झगड़ा सुलझाने गए थे हरीश रावत, बयान देकर खुद फंस गए, माँगनी पढ़ी माफी

Wed Sep 1 , 2021
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और कैप्टन अमरिंदर के बीच के विवाद को खत्म करने की कोशिशों में लगें प्रभारी हरीश रावत खुद ही विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके चार कार्यकारी अध्यक्षों की तुलना सिख (Sikh) धर्म के महान ‘पंज प्यारो’ […]