इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा, गोराकुंड के व्यापारी आज भी सुबह से मोटरें लगाकर दुकानों और तलघर से निकालते रहे पानी

इंदौर। बारिश के चलते कल शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी थी। सबसे ज्यादा खराब हालत बड़ा गणपति से गोराकुंड और राजबाड़ा तक के हिस्से में हुई, जहां सडक़ निर्माण के कारण जगह-जगह खुदाई के कार्य चल रहे हैं। कई मल्टी के तलघरों और दुकानों में पानी भर गया था, जिसे व्यापारी आज भी निकालने की मशक्कत करते रहे।

शहर के कई इलाकों में जलजमाव होने के चलते टीमें भेजी गई थीं, लेकिन स्मार्ट सिटी एरिया वाले राजबाड़ा, इमली बाजार, गोराकुंड, खजूरी बाजार, मल्हारगंज और टोरी कार्नर वाले हिस्से में लोगों की फजीहतें इस प्रकार हुईं कि उन्हें घर से बाहर जाने के लिए मशक्कत करना पड़ी। बाद में कुछ रहवासियों ने कीचड़ वाली सडक़ों पर बड़े पत्थर और ईंटें रखीं। लोग उन पर पैर रखकर गुजर पाए। इमली बाजार में तोडफ़ोड़ के कारण सडक़ों पर फैला मलबा और कई जगह खुदी हुई सडक़ से रहवासी परेशान हुए। मरीमाता से इमली बाजार चौराहे के बीच भी सदर बाजार और अन्य  इलाकों में सडक़ें खोदकर अधूरी पटक दी गई हैं। लाइन बिछाने के नाम पर कई दिनों से वहां काम बंद पड़ा है। कभी बारिश तो कभी अन्य कारणों का बहाना बनाकर अफसर पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन रहवासी रोज इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। आज सुबह भी खजूरी बाजार से लेकर इमली बाजार, गोराकुंड और कई क्षेत्रों में व्यापारी खुद अपने स्तर पर बड़ी-बड़ी मोटरें लगाकर दुकानों और तलघरों में पानी निकालने की जुगत में लगे थे।


जानकीनाथ मंदिर के बाधक हिस्से हटाने का काम पूरा

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक बन रही सडक़ के लिए कई बाधाएं हटाने के बाद कुछ धर्मस्थलों की बाधाएं शेष रह गई थीं, जिन्हें धीरे-धीरे हटाने की कार्रवाई चल रही है। गोराकुंड चौराहे पर बने वर्षों पुराने जानकीनाथ मंदिर का हिस्सा इसकी चपेट में आ गया और अधिकारियों के बताए हिस्से मंदिर समिति द्वारा तोडऩे की कार्रवाई शुरू कराई गई थी, जो कल पूरी कर ली गई। वहां फ्रंट हिस्से से लेकर आसपास के कई हिस्से मजदूरों की मदद से हटा दिए गए।

Share:

Next Post

जिराती कल से फिर शुरू करेंगे राऊ विधानसभा में घुसपैठ की तैयारी

Sun Aug 7 , 2022
जन्मदिन पर जनप्रतिनिधियों के सम्मान के बहाने सारे नेताओं को एक मंच पर बिठाएंगे इन्दौर। एक बार फिर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (State Vice President Jitu Jirati) की निगाहें राऊ विधानसभा पर हैं और वे 2023 में चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे है। इसी को लेकर कल उन्होंने राऊ विधानसभा में एक बड़ा आयोजन […]