img-fluid

बिजनेसमैन सुशील केडिया के ऑफिस में तोड़फोड़, MNS के कार्यकर्ताओं ने किया पथराव

July 05, 2025

मुंबई। मुंबई (Mumbai) के वर्ली में बिजनेसमैन सुशील केडिया (Sushil Kedia) के ऑफिस (Office) में तोड़फोड़ की गई है। ये तोड़फोड़ राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं ने की है। बता दें कि हिंदी मराठी विवाद (Hindi Marathi Controversy) को लेकर शुक्रवार को बिजनेसमैन सुशील केडिया ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि वह मराठी भाषा नहीं सीखेंगे। इसके बाद तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है।

विवाद के बाद सुशील केडिया का माफीनामा सामने आया है। उन्होंने अपने ऑफिस में तोड़फोड़ की घटना के बाद एक्स पर वीडियो पोस्ट किया और कहा, ‘जिस तरह की स्थिति बनी थी, उसकी वजह से मानसिक तनाव में थे।’


सुशील केडिया ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया था, ‘राज ठाकरे आपके सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे धमकाए जाने से मैं मराठी भाषा में पारंगत नहीं हो जाऊंगा। अगर मुझे मराठी भाषा की गुणवत्ता पर भरोसा नहीं है, तो इतनी धमकियों के बीच और भी डर है कि अगर मैं कोई शब्द गलत तरीके से नहीं बोल पाया तो और हिंसा हो जाएगी। बात समझिए। धमकी नहीं, बल्कि प्यार लोगों को एक साथ लाता है।’

सुशील केडिया ने पोस्ट किया था, ‘ध्यान दें राज ठाकरे, मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मैं मराठी ठीक से नहीं जानता और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोगों को मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा करने की अनुमति है, मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं मराठी नहीं सीखूंगा।’

Share:

  • स्मृति मंधाना ने हासिल किया कीर्तिमान, इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को छोड़ा पीछे

    Sat Jul 5 , 2025
    डेस्क। इंग्लैंड (England) और भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) लंदन में खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वह 49 गेंदों में 10 चौके की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved