बड़ी खबर

‘…लेकिन मैं उनका विशेष रुप से आभार करती हूं’, सोनिया गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज

नई दिल्ली: लोकसभा (LokSabha) में महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार (20 सितंबर) को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि उनका मैं धन्यवाद करती हूं.


अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा, ”कुछ लोगों ने कहा कि ये हमारा बिल है. इसको लेकर चिट्ठी लिखी. एक सम्मानित नेत्री (सोनिया गांधी) ने सदन में वक्तवय रखा, लेकिन मैं उनका विशेष रुप से आभार करती हूं. हमें बार-बार कहा जाता है कि विशेष परिवार ने संविधान का 73वां और 74वां संशोधन पारित करवाया, लेकिन मैं आभार करती हूं कि ये पुण्य काम पीवी नरसिम्हा राव ने किया. इनके (पीवी नरसिम्हा राव ) के मरणोपरांत पार्टी के मुख्यालय में उनको (पीवी नरसिम्हा राव) नमन करने का मौका नहीं दिया गया.”

Share:

Next Post

Asian Game 2023: मीराबाई चानू से लेकर निखत जरीन तक, ये हैं भारत के पदक के प्रबल दावेदार

Wed Sep 20 , 2023
नई दिल्ली: चीन के हांगझू में शुरू हुए एशियाई खेल 2023 (Hangzhou Asian Games 2023) में भारत इस बार अपना बेस्ट प्रदर्शन करने उतरेगा. भारत इस बार एशियाई खेलों 2023 में अपना 600 से ज्यादा खिलाड़ी उतारने जा रहा है, जोकि 40 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे. एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने […]