देश मध्‍यप्रदेश

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, बोले- BJP महंगाई और बेरोजगारी की नहीं करती बात

भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है. कांग्रेस भी चुनाव जीतने के बाद कई बड़े वादों का घोषणा कर रही है. इसी क्रम में कमलनाथ ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करती है.

Share:

Next Post

'...लेकिन मैं उनका विशेष रुप से आभार करती हूं', सोनिया गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज

Wed Sep 20 , 2023
नई दिल्ली: लोकसभा (LokSabha) में महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार (20 सितंबर) को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि उनका मैं धन्यवाद करती हूं. अल्पसंख्यक मामलों […]