विदेश

2040 तक अमेरिका में जन्म दर से ज्यादा होगी मृत्यु दर, यूएस कांग्रेस को अलग ही टेंशन

वॉशिंगटन: अमेरिका (america ) में अगले 15 साल में मृत्यु दर (death rate) के जन्म दर (birth rate) से आगे निकलने का अनुमान है। इससे अमेरिका की आबादी (population)  में जबरदस्त गिरावट आने की आशंका है। अमेरिका पहले से ही मूल निवासियों (original inhabitants) की संख्या में कमी का सामना कर रहा है। पिछले कुछ दशकों में अमेरिका में प्रवासियों (migrants) की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया है, जो लगाकार बढ़ता जा रहा है। इससे अमेरिका के मूल निवासियों में निराशा है। बड़ी संख्या में अमेरिकियों ने प्रवासियों को एक आपदा माना है।


मृत्यु दर बढ़ने से घट जाएगी आबादी

अमेरिकी संसद यूएस कांग्रेस के बजट ऑफिस (सीबीओ) के डायरेक्टर फिलिप स्वैगल ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में मृत्यु दर 2040 में जन्मों की संख्या से अधिक होने का अनुमान है। स्वैगल ने अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में एक चर्चा के दौरान कहा, “सीबीओ अनुमानों में, 2040 से शुरू होने वाली मौतें जन्मों से अधिक होंगी।” उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप, आप्रवासन के “समर्थन” के बिना अमेरिका की जनसंख्या कम हो जाएगी।

श्रम बल में कमी से अमेरिका परेशान

सीबीओ के आंकड़ों के अनुसार, 2024 और 2029 के बीच शुद्ध आप्रवासन और जन्म दर में कमी आएगी। स्वैगल ने यह भी कहा कि उम्मीद से अधिक प्रवासन संयुक्त राज्य अमेरिका में श्रम बल का प्रमुख चालक बन गया है। उन्होंने कहा कि सीबीओ ने 2033 में श्रम बाजार के आकार के अपने अनुमान को पिछले साल से 5.2 मिलियन लोगों तक बढ़ा दिया है।

Share:

Next Post

Cannes 2024: 'तारक मेहता..' फेम एक्ट्रेस ने ब्राउन गाउन में लूटी महफिल

Sun May 19 , 2024
मुंबई (Mumbai)। ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ (Cannes 2024: ‘Taarak Mehta..’ fame actress steals the show in brown gown) की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी (taarak mehta ulta chashmah) का 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल Cannes 2024 के रेड कार्पेट पर जलवा जारी है. ऑरेंज और यलो कलर की ड्रेस में फैंस का दिल जीतने के बाद एक्ट्रेस ने […]