बड़ी खबर

खतौली विधानसभा के लिए 5 दिसंबर को होगा उपचुनाव – 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे


नई दिल्ली /लखनऊ । चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को घोषणा की कि (Announced that) उत्तर प्रदेश में (In UP) खतौली विधानसभा के लिए (For Khatauli Assembly) उपचुनाव (By-election) 5 दिसंबर को होंगे (Will be Held on 5th December), जबकि नतीजे (Results) 8 दिसंबर को (On 8th December) आएंगे (Will Come) । यह सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी की अयोग्यता के बाद खाली हुई है।


उत्तर प्रदेश विधानसभा ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर खतौली विधानसभा सीट को रिक्त घोषित किया था। अधिसूचना में कहा गया है कि सीट को 11 अक्टूबर से खाली माना जाएगा, जिस दिन मुजफ्फरनगर की अदालत ने सैनी को मामले में दो साल की कैद की घोषणा की थी। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।

सीट खाली घोषित होने के बाद, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को एक पत्र लिखा, जिसमें पूछा गया कि सैनी को जेल की सजा दिए जाने के बाद अयोग्य घोषित क्यों नहीं किया गया, जबकि रामपुर के विधायक आजम खान को कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद सिर्फ दो दिन में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Share:

Next Post

Royal Enfield Super Meteor 650 से उठा पर्दा, इस क्रूजर बाइक का लुक बना देगा दीवाना

Tue Nov 8 , 2022
नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2022 इवेंट में Super Meteor 650 बाइक से पर्दा उठा दिया है. लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है और इसकी कीमत Continental GT 650 से भी ज्यादा हो सकती है. डीलरशिप ट्रेनिंग पूरी होने पर अगले कुछ महीनों में इसे भारत […]