भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कोरोना में उपचुनाव: मतदान प्रतिशत की टेंशन इसलिए सुरक्षित मतदान की होगी ब्रांडिंग

भोपाल। कोरोना जैसी आपदा के बीच मतदान प्रतिशत को बढ़ाना इस बार बड़ी चुनौती होगी। चुनाव आयोग स्वीप प्लान में इस बार वोटर को जागरूक तो करेगा, लेकिन सबसे बड़ा फोकस कोविड में सुरक्षित चुनाव कराने का रहेगा। वोटर को यह विश्वास दिलाना होगा कि मतदान केंद्र पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और सुरक्षित होकर वोट दे सकेंगे। इसके लिए स्वीप की टीम मतदान केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुविधा-संसाधन के बारे में भी बताएगी। यह आशंका है कि कोरोना के कारण लोग घरों से कम निकलेंगे क्योंकि संक्रमण के समय में चुनाव पहली बार हो रहे हैं। इसको लेकर स्वीप के अधिकारियों ने प्लानिंग करना शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 29 सितंबर को आचार संहिता लागू कर दी गई है। 9 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। 3 नवंबर को मतदान एवं 10 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग द्वारा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी निवार्चन के नियम पढ़ लें और अपना-अपना काम शुरू कर दें।

सभी नियमों को पढ़ लें अफसर
आयोग ने सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी टीम बना लें और नाम निर्देशन प्राप्त करने के नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लें। भले ही इसके पूर्व चुनाव कराए हों। फिर भी नियमों को अवश्य पढ़ें। सेक्टर ऑफीसर मतदान तैयार कर लें। मतदान केंद्र की पुताई, विद्युत व्यवस्था, खिड़की, दरवाजे आदि सभी व्यवस्थाएं बारीकी से देख लें। ईवीएम के संबंध में संबंधित नोडल ऑफीसर को निर्देश दिए गए हैं कि कमीशनिंग टीम बना लें एवं सभी ईवीएम को चेक करा लें कि वे सही हालत में रहें।

Share:

Next Post

हाथरस : सत्ता पक्ष के नेताओं के लिए पाबंदी नहीं, धारा 144 के नाम पर रोका जा रहा विपक्ष : अखिलेश

Thu Oct 1 , 2020
लखनऊ। प्रदेश में हाथरस प्रकरण को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि हाथरस की मृतका के परिजनों को शासन के मूक आदेश पर प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है। अब जनता भी ऐसे ही इन सत्ताधारियों को […]