भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

संजय गांधी ताप विद्युत गृह की दो इकाइयां बंद

  • तकनीकी कारणों से संजय गांधी विद्युत गृह की दो इकाइयों को बंद कर दिया गया है। प्रबंधन के अनुसार अभी चार दिन का कोयला है।

भोपाल। संजय गांधी ताप विद्युत गृह की दो इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद हो गई हैं। हालांकि यह खबर भी सामने आ रही है कि कोयले की कमी के चलते इन इकाइयों को बंद किया गया है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह प्रबंधन का कहना है कि 4 दिन का कोयला अभी शेष है और कोयले के रैक आने वाले हैं। इसलिए कोयले की कोई कमी नहीं है। दो इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद की गई है। इन इकाइयों में वायरल ट्यूब लीकेज की बात कही गई है। हालांकि कुछ समय पहले भी यही इकाइयां ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण बंद कर दी गई थी।



संजय गांधी ताप विद्युत गृह की 210 मेगा वाट की एक नंबर इकाई एक दिन पहले बंद हो गई थी, जबकि 500 मेगावाट की पांच नंबर इकाई बुधवार की दोपहर बंद हुई है। शेष 210 मेगावाट की तीन इकाइयों से संजय गांधी ताप विद्युत गृह में उत्पादन किया जा रहा है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह के चीफ इंजीनियर हेमंत संकुले ने बताया कि इकाइयों में तकनीकी समस्या के चलते मरम्मत का काम किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि कोयले की कमी बनी हुई है।

चार दिन का कोयला शेष
संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 4 दिन का कोयला ही बाकी बताया जा रहा है। यहां अभी कुल 69000 मीट्रिक टन कोयला स्टाक में है। यह कोयला सिर्फ 4 दिन तक चल सकता है। हालांकि शेष 3 इकाइयां फुल लोड पर नहीं चल रही है जिससे यहां स्टाक में रखा कोयला 4 दिन से कुछ ज्यादा चल सकता है।

445 मेगावाट का उत्पादन
संजय गांधी ताप विद्युत गृह की 210 मेगावाट की तीन इकाइयों से 445 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। तीनों में से कोई भी इकाई फुल लोड पर नहीं चल रही है। बताया गया है कि पिछले दिनों प्रदेश में अच्छी बारिश होने के कारण सिंचाई के लिए बिजली की मांग समाप्त हो गई है। यह भी एक कारण है कि बिजली उत्पादन बंद कर दिया गया है। लो डिमांड होने के कारण सभी संजय गांधी ताप विद्युत गृह की सभी इकाइयां नहीं चलाई जा रही हैं। लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई भी कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा रहा है। सिर्फ यही कहा जा रहा है कि इकाइयों में मरम्मत का काम होने के कारण उन्हें बंद किया गया है।

Share:

Next Post

UP के रण में बीजेपी से गठबंधन पर बन गई बात, निषाद पार्टी को मिलेंगी 15 सीटें

Mon Jan 17 , 2022
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में बीजेपी ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन (BJP ties up with Nishad Party) किया है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट (BJP lists its candidates) भी जारी करना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी […]