इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कार का दरवाजे खोलकर उसमें छुपा ले जाते थे देसी पिस्टल की खेप

  • गाड़ी को टक्कर मार हथियार छोडक़र भागा बदमाश पांच दिन के रिमांड पर

इंदौर। पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर जंगल में कार छोड़ भागे एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। वह रिमांड पर है। उसने बताया कि वह कार के दरवाजे खोलकर उसमें देसी पिस्टल छुपाकर ले जाते थे। अब तक पांच से छह बार बड़ी खेप लेकर गए हैं।


कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सिकलीगरों से हथियारों की खेप लेकर कुछ लोग आई-20 कार से आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो वे पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गए थे। उन्होंने कार जंगल में छोड़ दी थी। पुलिस ने कार से 40 पिस्टल और 36 मैग्जीन जब्त की थीं। कार हरियाणा पासिंग थी। पुलिस ने नंबर के आधार पर दो दिन पहले एक आरोपी तामील को पकड़ा था। वह पांच दिन के रिमांड पर चल रहा है। उसने अपने साथी मूसा, हारून और जुबेर के नाम बताए हैं। ये सभी हरियाणा-यूपी बॉर्डर के शामली के रहने वाले हैं। इन सभी का आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी ने बताया कि वे लोग खरगोन के सिकलीगर से इसी तरह पांच बार हथियारों की खेप लेकर जा चुके हैं। कभी 30 तो कभी 40 पिस्टल एक बार में कार के दरवाजे में छुपाकर ले जाते थे।

Share:

Next Post

मॉनिटरिंग सिस्टम से जनसुनवाई के पीडि़तों को देंगे राहत, बनेगी हेल्प डेस्क भी

Thu Nov 17 , 2022
कलेक्टर बोले – जमीनी धोखाधड़ी की भी शिकायतें आने लगी – अधिकारियों को दिए निर्देश इंदौर। नवागत कलेक्टर इलैया राजा टी का जनसुनवाई के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन और लोकसेवा गारंटी में दर्ज प्रकरणों के निराकरण पर अधिक जोर नजर आ रहा है। अधिनस्थ अधिकारियों को भी उन्होंने समय सीमा की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए […]