बड़ी खबर

Assembly Bye Election: इन 6 राज्‍यों में 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव, ECI ने जारी क‍िया चुनावी शेड्यूल

नई द‍िल्‍ली: भारत के न‍िर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से छह राज्‍यों में र‍िक्‍त 7 व‍िधानसभा सीटों पर उप-चुनाव (Bye-Elections) करवाने के ल‍िए आज सोमवार को शेड्यूल जारी कर द‍िया गया है.

ईसीआई के सेक्रेटरी संजीव कुमार प्रसाद की ओर से बुधवार को जारी शेड्यूल के मुताब‍िक महाराष्‍ट्र, ब‍िहार, हर‍ियाणा, तेलंगाना, उत्‍तर प्रदेश और ओड‍िसा राज्‍यों की 7 सीटों के ल‍िए उप-चुनाव की प्रक्र‍िया 14 अक्‍टूबर से शुरू होगी. इन सभी सीटों पर उप-चुनाव 3 नवंबर को होंगे और चुनाव पर‍िणाम 6 नवंबर को आएंगे.

ईसीआई के मुताब‍िक महाराष्‍ट्र की 166-अंधेरी ईस्‍ट, ब‍िहार की 101-गोपालगंज और 178-मोकामा, हर‍ियाणा की 47-आदमपुर, तेलंगाना की 93-मुनुगोडे, उत्‍तर प्रदेश की 139-गोला गोकरनाथ और ओड‍िसा की 46-धामनगर (एससी) व‍िधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 3 नवंबर, 2022, द‍िन बृहस्‍पत‍िवार को एक ही द‍ि न होंगे. वहीं इन सभी सीटों के पर‍िणाम 6 नवंबर, 2022 द‍िन रव‍िवार को आएंगे.


इन सभी सीटों के ल‍िए उप-चुनाव संबंधी गजट नोट‍िफ‍िकेशन 7 अक्‍टूबर को जारी क‍िया जाएगा. इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. वहीं नामांकन की प्रक्र‍िया 14 अक्‍टूबर से शुरू होगी, और छंटनी 15 अक्‍टूबर, नामांकन वापसी 17 अक्‍टूबर को होगा.

  • एक नजर में उप-चुनाव प्रक्र‍िया का शेड्यूल
  • नामांकन की तारीख- 14 अक्‍टूबर
  • छंटनी- 15 अक्‍टूबर
  • नामांकन वापसी 17 अक्‍टूबर
  • चुनाव की तारीख-3 नवंबर
  • चुनाव पर‍िणाम- 6 नवंबर
Share:

Next Post

भीड़ के सामने 3 लड़कों ने चाकुओं से गोद-गोदकर किया मर्डर, जानें क्या थी वजह

Mon Oct 3 , 2022
नई दिल्ली: पूर्वी द‍िल्‍ली के सुंदर नगरी में शनिवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर मनीष की बेरहमी से 3 मुसलमान युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और जिसमें दिख रहा है कि कैसे आरोपी एक के बाद एक चाकू से मनीष पर वार […]