व्‍यापार

Byju’s की मुश्किलें बढ़ीं, बही-खाते का होगा ऑडिट; कॉरपोरेट मंत्रालय ने मांगी जांच रिपोर्ट

नई दिल्ली। एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को बायजू के बही-खातों के जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट 6 सप्ताह में सौंपनी होगी। बायजू के ऑडिटर डेलॉय और बोर्ड के तीन सदस्यों ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। कंपनी के आंतरिक मूल्यांकन के बाद और निरीक्षण के निष्कर्षों के आधार पर सरकार तय करेगी कि मामले को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) में ले जाने की जरूरत है या नहीं। यह निरीक्षण बायजू के लिए एक नया सिरदर्द होगा।


कंपनी का मूल्यांकन पिछले फंडिंग दौर में 22 अरब डॉलर था, जो घटकर एक चौथाई रह गया है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 4,588 करोड़ का घाटा हुआ था। वह अपने कर्ज समझौते की कुछ शर्तों का उल्लंघन करने के बाद 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन के पुनर्गठन के लिए बातचीत फिर से शुरू कर रही है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अप्रैल, 2023 में फेमा कानूनों के संभावित उल्लंघन को लेकर बंगलूरू में बायजू के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलियाई सांसदों से मेटा ने कहा- चीन की नीति है विदेशों में कलह पैदा करने की

Wed Jul 12 , 2023
सिडनी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ ने ऑस्ट्रेलियाई सांसदों को बताया कि चीन से फर्जी फेसबुक खातों के नेटवर्क चलाए जा रहे हैं, जो विदेशों में कलह पैदा करने की नई नीति अपना रहे हैं। विदेशी दखल की सीनेट जांच का सामना करते हुए मूल कंपनी मेटा के अधिकारियों ने कहा, गत 7 माह में चीनी […]