विदेश

ऑस्ट्रेलियाई सांसदों से मेटा ने कहा- चीन की नीति है विदेशों में कलह पैदा करने की

सिडनी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ ने ऑस्ट्रेलियाई सांसदों को बताया कि चीन से फर्जी फेसबुक खातों के नेटवर्क चलाए जा रहे हैं, जो विदेशों में कलह पैदा करने की नई नीति अपना रहे हैं। विदेशी दखल की सीनेट जांच का सामना करते हुए मूल कंपनी मेटा के अधिकारियों ने कहा, गत 7 माह में चीनी नेटवर्क द्वारा रणनीति में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है।


मेटा प्रवक्ता जोश माचिन ने कहा कि चीनी फेसबुक खातों के समन्वित नेटवर्क पत्रकारों, दान और जनसंपर्क फर्मों को लक्षित कर जनता की राय को प्रभावित कर रहे हैं। सांसदों की पूछताछ में माचिन ने कहा, हम रणनीति की नई शृंखला विकसित होते देख रहे हैं। मेटा ने हाल ही में यूरोप में समन्वित दुष्प्रचार अभियान चलाने वाले चीनी नेटवर्क से संबंधित दर्जनों फेसबुक खातों को हटा दिया है। नेटवर्क प्रवासियों और एलजीबीटीक्यू कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाली भड़काऊ सामग्री साझा कर रहा था।

Share:

Next Post

केन्‍द्रीय मंत्री पंकज चौधरी के घर पहुंचे PM मोदी, पूछा- जूते उतारकर अंदर आना है? वीडियो हुआ वायरल

Wed Jul 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी एक केंद्रीय मंत्री (central minister) के घर (Home) में प्रवेश करने से पहले पूछ रहे हैं, ‘जूते उतारकर अंदर आना है?’ यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी […]