भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शिवराज सरकार के कैबिनेट बैठक, हालात को देखते हुए टल सकते हैं पंचायत चुनाव

भोपाल। रविवार को भोपाल (Bhopal) में हुई शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) की कैबिनेट बैठक में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservations) और वर्तमान हालात को देखते हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) टालने की बात हुई है। शिवराज सरकार पंचायत चुनाव से जुड़ा एक अध्यादेश राज्यपाल को भेजेगी। मंजूरी मिलने के बाद इसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। संभावना है कि पंचायत चुनाव टल जाए।


इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में संकल्प पारित हुआ था कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना ना हो। वहीं, दूसरी और ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ( chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने ओबीसी मतदाताओं ( OBC voters) की गिनती कराने का फैसला किया है। सभी जिलों के कलेक्टर से 7 जनवरी तक मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी है।

कांग्रेस (congress) ने भी पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में ओबीसी आरक्षण और रोटेशन को लेकर एक याचिका लगाई है, जिसकी सुनवाई 3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होना है।

Share:

Next Post

टायर दुकान में देररात भभकी आग, सबकुछ जलकर खाक

Sun Dec 26 , 2021
खितौला की घटना, पुलिस कर रहीं मामले की जांच जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में बीती देररात एक टायर दुकान में आग भभक गई, जिसने देखते ही देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से तेज आग की लपटें उठती देख आसपास हड़कंप मच गया और […]