बड़ी खबर व्‍यापार

CAIT ने ई-कॉमर्स की लड़ाई में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से सहयोग मांगा

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने ई-कॉमर्स व्यापार में विदेशी कंपनियों (Foreign companies in e-commerce business) के खिलाफ देश के प्रमुख उद्योगपतियों तथा कारोबार से जुड़े संगठनों का समर्थन मांगा है। कैट का कहना है कि विदेशी कंपनियां भारतीय ई-कॉमर्स व्यापार के नियम एवं कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं। ई-कॉमर्स पर कब्जा जमाने की साजिश के विरुद्ध चल रहे संघर्ष को नया आयाम देने के लिए घरेलू कारोबारी संगठनों का समर्थन जरूरी है।


कारोबारी संगठन कैट ने बुधवार को प्रमुख उद्योगपतियों और कारोबारी संगठनों को एक पत्र भेजकर इस संघर्ष को व्यापक अभियान बनाने के लिए उनका समर्थन मांगा है। कैट ने अपने पत्र में कहा है कि देश में कई प्रमुख विदेशी वित्त पोषित ई-कॉमर्स कंपनियां कानून और अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। इससे छोटे व्यवसाय और व्यापारियों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो गया हैं।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, हर्ष गोयनका, करसन भाई पटेल, अजय पीरामल, ललित अग्रवाल, किशोर बियानी, राधाकिशन दामानी, संजीव मेहता सहित अनेक उद्योगपतियों और स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, ऑल इंडिया ग्राहक पंचायत, फेडरेशन ऑफ़ स्माल इंडस्ट्रीज, फिक्की, सीआईआई, एसोचैम, पीएचडी चैम्बर, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन सहित अन्य प्रमुख संगठनों को यह पत्र भेजकर एक फोरम बनाने का आग्रह किया गया है, ताकि देश के ई-कॉमर्स और रिटेल व्यापार को विदेशी कंपनियां बंधक न बना सके। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: मुख्यमंत्री आज को प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

Thu Sep 30 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज गुरुवार को दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान देवारण्य योजना के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री चौहान फसलों के उपार्जन, विविधीकरण और कृषि में नवाचार के […]