इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उपचार कराने आए थे, डॉक्टर का इलाज कर गए ठगोरे

35 लाख का सोना और नकदी ले उड़े
इन्दौर।  चमेलीदेवी स्कूल (Chameleidevi School) के पास एक क्लीनिक (Clinic) चलाने वाले फिजीशियन (Physician) के साथ उपचार कराने आए तीन ठगोरों (Thugs) ने ठगी की वारदात की। डॉक्टर (Doctor) से 40 तोला सोना और 11 लाख नकदी लेकर उसे नकली पीतल के जेवरात टिका गए। पुलिस आजाद नगर ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।


थाना प्रभारी आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी (Police Station Incharge Azad Nagar Indresh Tripathi) के अनुसार राजमहल कालोनी (Rajmahal Colony) स्थित यूनिक स्कॉयल लाइफ अपार्टमेंट (Unique School Life Apartment) में रहने वाले डॉक्टर (Doctor) गणेश उदासी पिता बाबा परमदास उदासी ने शिकायत की थी कि पिछले दिनों उसके चमेलीदेवी क्लीनिक (Chameli Devi Clinic) पर तीन युवक आए थे, जिनमें से एक ने बीमार होने की बात कही। वे तीन दिन डॉक्टर के यहां आते-जाते रहे। इसी बीच एक व्यक्ति ने डॉक्टर से कहा कि साहब उनके पास पुराने जेवरात हैं, उनको पैसे की आवश्यकता है। आप बिकवा दो। इस पर डॉक्टर (Doctor)  ने कहा कि मैं अपने परिचित के यहां बिकवा दूंगा। इस बीच डॉक्टर (Doctor)  के मन में भी लालच आया और उसने कहा कि तुम्हें कितने पैसे की आवश्यकता है। मैं दे देता हूं। डॉक्टर ने नकली सोना ले लिया और उसके बदले में अपने घर में रखा 40 तोला सोना और 11 लाख नकदी उन्हें थमा दिए। चूंकि ठगों ने कहा कि जब यह बिक जाए तो आपका सोना वापस ले लेना। चूंकि डॉक्टर (Doctor) को उन पर विश्वास हो गया था, इसलिए शंका नहीं हुई और वह सोना लेकर चंपत हो गए। जब नकली सोने की जांच की गई तो वह सोना नहीं पीतल का निकला। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच की और अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया। टीआई का कहना है कि आरोपियों ने पीतल के जेवरात पर पालिश कर रखी थी। इसीलिए डॉक्टर (Doctor)  भी ठगी का शिकार हो गया। इसी तरह सेंट्रल कोतवाली पुलिस (Central Kotwali Police) ने भी एक जालसाजी का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एयरलाइंस (Airlines) में नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्तेदार को ठग लिया। इस मामले में नरेंद्र पालकर निवासी नार्थ तोड़ा की शिकायत पर सागर निवासी गांधीनगर के खिलाफ केस दर्ज किया। बताया जा रहा है कि सागर नरेंद्र का रिश्तेदार है। उसने नरेंद्र को एयर लाइंस (Airlines) में नौकरी दिलाने का कहकर झांसे में लिया और रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने कई फर्जी दस्तावेज भी बनाए।

Share:

Next Post

35 हजार की लीड दिलाकर मंत्रियों में पॉवरफुल हो गए सिलावट

Wed Nov 3 , 2021
शिव के गणों का प्रदर्शन, पुराने कमजोर तो नए ताकतवर विजय शाह की मांधाता और जगदीश देवड़ा की भीकनगांव से हुआ नुकसान इंदौर, संजीव मालवीय। उपुचनाव (bye-election) में प्रदेश (state) में एक सीट छोडक़र भाजपा (BJP) ने तीन सीटों पर झंडे गाड़ दिए, लेकिन इससे शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) के गण और पार्टी के वरिष्ठ […]