इंदौर न्यूज़ (Indore News)

काम की तलाश में इंदौर आया, करंट लगने से चली गई जान

इंदौर (Indore)। करीब एक माह पहले ही इंदौर (Indore) में आकर नया काम शुरू करने वाले एक शख्स का काम अच्छे से शुरू हो गया तो उसने पत्नी-बच्चों को भी रहने के लिए इंदौर बुला लिया, लेकिन वह उनके साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया। उसकी करंट (current) लगने से मौत हो गई। गाड़ी अड्डा में अशरफ पिता नोशे खान एक रिश्तेदार की मदद से रहने के लिए इंदौर आया था। यहां उसने कांच (glass) का काम शुरू किया था। वह मूल रूप से आगर का रहने वाला था। परसों पत्नी और 16 साल की बच्ची भी इंदौर (Indore) रहने के लिए आ गई थीं। कल सुबह अशरफ पानी के हौद में पानी भरने के लिए उतरा। हौद में डाली गई पन्नडुब्बी मोटर के तार खुले थे। गलती से अशरफ ने तारों को छू लिया और उसे करंट का झटका लगा तो पानी में गिर गया। उसे आसपास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे निकाला और इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत बता दिया।


युवक की संदिग्ध मौत
एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 22 साल के लक्ष्मण पिता मांगीलाल निवासी अर्जुनपुरा का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी। रात को तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। लक्ष्मण टाइल्स लगाने का काम करता था।

Share:

Next Post

14 राज्यों के 26 अधिकारियों की सफाई पर पाठशाला

Tue Aug 1 , 2023
20 करोड़ का अनुदान केन्द्र ने सेंटर निर्माण के लिए दिया, आईआईएम इंदौर में पहली बैच का हुआ शुभारंभ… निगम के प्रोजेक्ट भी देखे इंदौर।  आईआईएम इंदौर (IIM Indore) ने जल, स्वच्छता और सफाई को लेकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Center of Excellence) तैयार किया है, जिसके लिए लगभग 20 करोड़ रुपए का केन्द्र के आवास […]