जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

Covid-19: क्या कोरोना पीड़ित मां शिशु को करवा सकती है स्तनपान, जानें क्या है डॉक्टरों की राय

डेस्‍क। कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बाद गर्भवती महिलाओं और हाल ही नवजात शिशु को जन्म देने वाली महिलाओं के मन में बहुत से सवाल चल रहे हैं। क्या ये जानलेवा वायरस मां से बच्चे के शरीर में भी दाखिल होता है? क्या कोरोना से संक्रमित मां शिशु को स्तनपान करा सकती है? इस तरह के बहुत से सवाल उनके दिमाग में घूम रहे हैं।इस बीमारी को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने एक वेबिनार का आयोजन किया जहां डॉक्टरों ने कोरोनोवायरस बीमारी के बारे में कई मिथकों का भंडाफोड़ किया।

इन बातों का रखें ध्यान
1. मां को हमेशा मास्क पहनकर रहना होगा। इसके अलावा सांस लेने में हाईजीन के नियमों का पालन करना होगा।
2. नवजात शिशु को लेने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं। यह नियमित रूप से हर बार करना होगा।
3. बच्चे को लेकर घर या अस्पताल में जिन भी जगहों पर आप जा रहे हैं, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

क्या कहती है सीडीसी की रिपोर्ट
सीडीसी (सेंट्रल फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन) की एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि अभी तक के मामलों में कोरोना वायरस से पीड़ित जिन महिलाओं ने शिशुओं को जन्म दिया है, उन बच्चों को कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया था। साथ ही मां के दूध में भी ये वायरस नहीं पाया गया है। स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए एक एन -95 मास्क, एक फेस शील्ड की सलाह दी गई है क्योंकि बच्चे पर मास्क (नाक को ढंकना) लगाना उचित नहीं है।

“नवजात शिशुओं पर मास्क का उपयोग करना उचित नहीं है जब तक कि वे कम से कम दो वर्ष की आयु के न हों।”यहां तक ​​कि अगर ऐसा होता है, तो यह आकलन करना बहुत मुश्किल है कि क्या यह संक्रमण बच्चे में मां से आया है, या किसी और से गर्भावस्था में संक्रमण की दर पिछले 15 महीनों में उच्च स्तर पर चली गई है, हर दूसरे रोगी की तरह। इन रोगियों में 93-95% हल्के मामले हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन, अगर मरीज किसी बीमारी जैसे हाइपरटेंशन, डायबीटीज जैसी बीमारी से ग्रस्त है तो ऐसे में इसका प्रभाव बच्चे में भी हो सकता है।

Share:

Next Post

Skin Care : स्किन के लिए फायदेमंद है अनार, निखरी त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये उपाय

Sat May 1 , 2021
डेस्‍क। गर्मियों के फल हमारे स्वास्थ्य के साथ- साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। हम चाहें कितने भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों न करें। लेकिन स्किन केयर रूटीन में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल जरूर होता है। अनार गर्मियों को बेहतरीन फल है जिसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जा सकता […]