विदेश

कनाडा सरकार का विधेयक पास, अब बंदूकों की खरीद-बिक्री पर लगेगी रोक

ओटावा। कनाडा सरकार बढ़ते गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए कमर कस चुकी है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने कनाडा में हैंडगन (Gun के स्वामित्व पर रोक को लेकर प्रस्ताव पेश किया है और यह प्रस्ताव बंदूक के आयात और बिक्री पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाएगा।

ट्रूडो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम हैंडगन के स्वामित्व पर रोक लागू करने के लिए कानून पेश कर रहे हैं। वहीं अब कनाडा में कहीं भी हैंडगन की खरीद, बिक्री पर रोक लगेगी हाल ही में अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं. इसे लेकर अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के कई देशों की सरकारों की चिंता भी बढ़ गई है। कनाडा सरकार बढ़ते गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए कमर कस चुकी है।
इस संबंध में बीते सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हैंडगन की खरीद, बिक्री और उसके आयात पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पेश किया है। इस विधेयक को कनाडा संसद से पास होना बाकी है, लेकिन यहां सत्ताधारी दल के पास कम सीटें हैं।

एक एजेंसी के हवाले से खबर दी है कि विधेयक पास हो जाने के बाद कनाडा में हैंडगन (बंदूक) खरीदना, बेचना, ट्रांसफर करना या आयात करना संभव नहीं होगा। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘उनकी सरकार हैंडगन पर कंट्रोल करने के लिए नया कानून ला रही है। सरकार हैंडगन के बाजार को सीमित करने जा रही है।’ जस्टिन ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कबूल किया कि इन दिनों गोलीबारी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।

कनाडाई पीएम की चिंताजस्टिन ट्रूडो ने यह भी कहा कि गन कल्चर एक जटिल समस्या है, लेकिन इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमारे समाज में जितनी कम बंदूके होंगी, उतने ही सुरक्षित हम होंगे. लोग बिना किसी डर के सुपरमार्केट, स्कूल, पार्क आदि जगहों पर जाएं, यही हमारी कोशिश होनी चाहिए।’ अमेरिका की तरह कनाडा में भी गोलीबारी की घटनाएं होती रही हैं। अप्रैल 2020 में नोवा स्कोटिया इलाके में सबसे भीषण सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिनों बाद सरकार ने 1,500 प्रकार के मिलिट्री ग्रेड हथियारों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Share:

Next Post

Bangladesh Fire: बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में भीषण आग, अब तक 16 लोगों की मौत, 450 से अधिक झुलसे

Sun Jun 5 , 2022
ढाका। दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो में विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग झुलस गए। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बंदरगाह चटगांव से 40 किलोमीटर दूर सीताकुंडू में शनिवार रात […]