विदेश

Bangladesh: PM के इस्तीफे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, पुलिस से झड़प में दो की मौत

ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश (Bangladesh) में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) के इस्तीफे की मांग (Resignation demand) पर अड़े प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प (Anti-government protests ) में दो लोगों की मौत (Two people died) हो गई व दर्जनों घायल हो गए। तीन दिनों तक ट्रांसपोर्ट रोकने की घोषणा के पहले ही दिन देश में हसीना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुए। इस बीच सरकार ने देशभर में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।


मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) (Main opposition Bangladesh Nationalist Party (BNP)) ने रविवार को पार्टी समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़पों के जवाब में तीन दिनी सड़क नाकेबंदी का आह्वान किया था। बीएनपी की मांग है कि पीएम शेख हसीना जनवरी में होने वाले आम चुनाव से पहले इस्तीफा दें और चुनावों को तटस्थ कार्यवाहक सरकार की देखरेख में होने दें।

सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है। मंगलवार को हुई झड़पों में किशोरगंज के मध्य जिले में दो प्रदर्शनकारी मारे गए और 15 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, हालात को काबू करने के लिए रबर की गोलियां भी चलानी पड़ीं।

आतंकवादी पार्टी है बीएनपी: शेख हसीना
इस बीच, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीएनपी को ‘आतंकवादी पार्टी’ करार दिया है। उन्होंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट द्वारा की गई हालिया आतंकी गतिविधियों की निंदा की और कहा कि बीएनपी ने 28 अक्तूबर को हिंसा का सहारा लेकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक आतंकवादी पार्टी है।

Share:

Next Post

कल अपना 58वां जन्मदिन मनाएंगे Shah Rukh Khan, सितारों से सजेगी भव्य महफिल

Wed Nov 1 , 2023
मुम्बई (Mumbai)। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Bollywood Badshah Shahrukh Khan) दो नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन (58th birthday) मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेता के करियर के लिहाज से यह साल काफी अच्छा रहा है। 2023 में उनकी फिल्मों ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस (Global box office) पर 2000 करोड़ का कारोबार (Business […]