मनोरंजन

कैनेडियन सिंगर शुभ पर लगा खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप, शो रद्द करने की मांग

नई दिल्ली: कैनेडियन रैपर सिंगर शुभ (canadian rapper singer shubh) उर्फ शुभनीत सिंह (Shubneet Singh) का कॉर्डेलिया क्रूज पर शो (show on cordelia cruise) आयोजित किया गया है. आरोप है कि शुभ खुले तौर पर सोशल मीडिया द्वारा खालिस्तान का समर्थन (support of khalistan) करता है. पिछले दिनों शुभ ने भारत का विकृत मानचित्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. और अब मुंबई में उसके लिए कंसर्ट का आयोजन (organize a concert) किया जा रहा है. इसके विरूद्ध शुक्रवार को भाजयुमो मुंबई के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना के नेतृत्व में मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था सत्यनारायण चौधरी को ज्ञापन सौंपा.

भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान समर्थक सिंगर शुभनित सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और उसकी सभी परफॉर्मेंस को निरस्त करने की मांग की. साथ ही शो के आयोजकों टीम इनोवेशन, परसेप्ट लिमिटेड और कॉर्डेलिया क्रूज को भी शो निरस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर भाजयुमो मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के शत्रु और ख़ालिस्तान समर्थकों के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि वे लोग किसी भी कीमत पर प्रदर्शन नहीं करने देंगे.


उन्होंने धमकी दी कि देश को तोड़ने की साजिश करने वाले कैनेडियन सिंगर शुभ को हम भारत में परफॉर्म नहीं करने देंगे. अभी हमने शांतिपूर्वक तरीक़े से आयोजकों और मुंबई पुलिस को कार्यक्रम निरस्त करने का ज्ञापन दिया है, यदि उचित कार्यवाही नहीं होती है तो हम आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस से मांग की है कि भारत सरकार और देश के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कनाडा निवासी रैपर शुभ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए.

तिवाना ने कहा कि शुभ के सोशल मीडिया पर 1 मिलियन के अधिक फॉलोअर है, जिसमें भारत से भी युवा उनके साथ जुडे हुए हैं. अभी हाल ही में 23 मार्च 2023 को शुभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जम्मू व कश्मीर और पंजाब के बिना भारत के नक्शे को पोस्ट किया. दूसरा पोस्ट स्टोरी के रूप में “प्रे फॉर पंजाब” के नाम से किया. यह पूरी तरह से भारत की अखंडता के विरुद्ध है. ऐसे देशद्रोहियों की अपने देश में कोई स्थान नहीं है और मुंबई पुलिस से हमारी मांग है कि ऐसे लोगों पर एफ आई आर दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Share:

Next Post

15 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Fri Sep 15 , 2023
1. Nuh Violence: पुलिस का बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार नूंह हिंसा की साजिश (Nuh violence conspiracy) रचने के आरोप में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan) को गुरुवार देर रात को राजस्थान से गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। डीएसपी सतीश कुमार ने […]