बड़ी खबर

उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकतार्ओं को भी लगाया जाए एहतियातन डोज : वरुण गांधी


नई दिल्ली। भाजपा सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए है। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों (Candidates) और चुनावी अभियान में जुटे राजनीतिक कार्यकतार्ओं (Political Workers) को भी एहतियातन डोज (Precautionary Dose) लगाए जाने (Should be given) की मांग की।


वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा , पीलीभीत में 3 दिनों तक रहने के बाद काफी मजबूत लक्षणों के साथ मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे और 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वरुण ने कहा कि हम कोविड की तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में है। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकतार्ओं को भी एहतियातन डोज देनी चाहिए।

आपको बता दें कि, चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधान सभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक जनसभा, रोड शो, पदयात्रा और नुक्कड़ सभा जैसे चुनावी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके साथ ही आयोग ने कोविड के खतरे को देखते हुए अन्य कई तरह की पाबंदियां लगाई है और सावधानी बरतने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किए है।

चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि कोविड दिशा निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा लेकिन चुनावी माहौल और राजनीतिक दलों के इतिहास एवं रवैये को देखते हुए अभी भी कई लोग यह मान रहे हैं कि इन नियमों का पालन करवाना चुनाव आयोग के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा।

Share:

Next Post

बच्चों के लिए डेल्टा से अधिक खतरनाक हो सकता है ओमिक्रॉन? जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

Sun Jan 9 , 2022
नई दिल्ली. ओमिक्रॉन (omicron) से संक्रमित मरीजों में हॉस्पिटलाइजेशन (hospitalization) और मौत का खतरा कोरोना के दूसरे वैरिएंट के मुकाबले कम बताया गया है. इसी बीच हेल्थ एक्सपर्ट ने बच्चों के मामले में ओमिक्रॉन को डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक बताया है. एक्सपर्ट ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन मुख्य रूप से […]