बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

जबरदस्ती Covid वैक्सीन नहीं लगा सकते, सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘टीके के लिए दबाव नहीं बना सकते’

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) को लकेर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ी बात कही है, वैकेसीन (Vaccine) लगवाने से देश में बहुत से लोग हिचक रहे हैं। ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं, जब स्वास्थ्यकर्मियों से लोग टीका न लगवाने को लेकर झगड़ते दिखे। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कहा है कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती टीका नहीं लगाया जा सकता।


अदालत ने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर टीका लगवाने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता। अदालत ने कहा कि कुछ राज्यों और संगठनों ने टीका न लगवाने वाले लोगों के पब्लिक प्लेस पर आने पर पाबंदिया लगाई हैं। ये पाबंदियां ठीक नहीं हैं और मौजूदा स्थिति में इन्हें वापस लिया जाना चाहिए।

Share:

Next Post

'काला साड़ी' गीत को मिले 50 लाख से ज्यादा व्यूज

Mon May 2 , 2022
मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहतरीन सिंगर (best singer in bhojpuri industry) की लिस्ट में शुमार ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का सांग ‘काला साड़ी’ (black saree) दर्शकों के बीच बड़ी ही तेजी से रन कर रहा है। ये गीत खाटी भोजपुरी स्टाइल में गाया व फिल्माया गया है। इस सांग को अब तक रिलीज हुए महज […]