बड़ी खबर

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने के लिए मोदी, शाह को धन्यवाद दिया


चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने मंगलवार को गुरु नानक देव की जयंती (Guru Nanak Dev’s birth anniversary)से पहले करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को फिर से खोलने (Reopening) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धन्यवाद (Thanks) दिया।


उन्होंने कहा कि गलियारे को फिर से खोलना गुरु नानक के लाखों अनुयायियों की लंबे समय से लंबित मांग थी, क्योंकि इसे पिछले साल कोविड -19 महामारी के प्रकोप के कारण बंद कर दिया गया था। गुरुपरब समारोह से दो दिन पहले बुधवार को कॉरिडोर फिर से खुल जाएगा।
अमरिंदर सिंह ने यहां एक बयान में कहा, “गलियारा खोलने के लिए अब से बेहतर अवसर नहीं हो सकता था, क्योंकि हजारों भक्तों को गुरुपरब के दिन ही पवित्र मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा।”

Share:

Next Post

दिल्ली सरकार ने पेश किया वायु प्रदूषण रोकने का फॉर्मूला, पूरे NCR में वर्क फ्रॉम होम, फैक्ट्रियां रहेंगी बंद

Tue Nov 16 , 2021
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार कई प्रयास कर रही है. सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया था, जिसे 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. दिल्ली के पर्यावरण […]