देश

बीजेपी को मदद पहुंचा रही थीं कैप्टन की पत्नी परनीत कौर, कांग्रेस से हुईं सस्पेंड

पंजाब: कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर कार्रवाई की है. परनीत कौर पर आरोप था कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रही हैं. उन पर यह भी आरोप था कि वह बीजेपी को मदद पहुंचा रही हैं. इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने परनीत कौर को लेकर शिकायत की थी कि कौर बीजेपी की मदद करने के मकसद से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं. इसके बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की.


पटियाला से सांसद हैं परनीत कौर
पटियाला से सांसद कौर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. अमरिंदर सिंह अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने कौर को निलंबित करने का फैसला करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में यह बताने के लिए कहा है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने की थी शिकायत
अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शिकायत की थी कि कौर भाजपा की मदद करने के मकसद से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ऐसी ही शिकायत की थी.

Share:

Next Post

आज सुबह 35% तक की गिरावट दर्ज की गई अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली । अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों (shares) में आज सुबह (This Morning) 35% की गिरावट दर्ज की गई (Fell by up to 35%) । एक शेयर की कीमत 1000 रुपए के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट आने से पहले एक शेयर का भाव 3500 रुपए के करीब था। इस तरह कंपनी का […]