खेल मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

  • क्वार्टर फाइनल में आंध्र को 5 विकेट से हराया

इंदौर। मौजूदा चैंपियन मध्यप्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम लगातार दूसरे खिताब के करीब पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में उसने आंध्र को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। होलकर स्टेडियम में खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज चौथे दिन मध्यप्रदेश ने आंध्र से मिले 245 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आज सुबह म.प्र. ने बिना किसी नुकसान के 58 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया था। कल के नाबाद बल्लेबाज हिमांशु मंत्री अपने कल के ही स्कोर 31 रन पर नितिश कुमार रेड्डी की गेंद पर भूई को कैच दे बैठे।

इसके बाद यश दुबे और शुभम शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखाई। यश दुबे 58 रन बनाकर ललिथ मोहन का शिकार बने। 158 रन के स्कोर पर शुभम शर्मा भी 31 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। तीन विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक होने लगा। लेकिन रजत पाटीदार (55) ने उम्दा पारी खेल टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया। कप्तान आदित्य श्रीवास्तव 2 रन ही रन बना सके। मध्यप्रदेशने 77 ओवर में 5 विकेट खोकर 245 रन का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। सारांश जैन 28 तथा हर्ष गवली 18 रन बनाकर नाबाद रहे। आंध्र की ओर से ललिथ मोहन व प्रृथ्वी राज ने 2-2 विकेट लिए। नितिश रेड्डी को 1 विकेट मिला।


मध्यप्रदेश का सामना बंगाल से
सेमीफाइनल मुकाबला 8 फरवरी से खेला जाएगा। जिसमें मध्यप्रदेश की भिड़ंत बंगाल टीम से होगी। गत सत्र में मध्यप्रदेश ने 40 बार की चैंपियन मुंबई टीम को हराकर पहली बार रणजी खिताब अपने नाम किया था। बेंगलोर में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में म.प्र. ने मुंबई को छह विकेट से हराया था। इसके पहले वर्ष 1999 में चंद्रकांत पंडित की कप्तानी में म.प्र. टीम फाइनल तक पहुंची थी। चंद्रकांत पंडित अब म.प्र. के कोच है और उनकी ही कोचिंग में गत सत्र में म.प्र. टीम रणजी चैंपियन बनी थी।

मैच का संक्षिप्त स्कोर – आंध्र पहली पारी 379 रन ( रिकी भूई 149, करन शिंदे 110 रन)
म.प्र. पहली पारी – 228 रन (शुभम शर्मा 51, आदित्य श्रीवास्तव 31)
आंध्र दूसरी पारी 93 रन (अश्विन हलदर 31 व हनुमा विहारी 15 रन)
म.प्र.दूसरी पारी 245 रन 5 विकेट पर ( यश दुबे 58, रजत पाटीदार 55 रन)

Share:

Next Post

बीजेपी को मदद पहुंचा रही थीं कैप्टन की पत्नी परनीत कौर, कांग्रेस से हुईं सस्पेंड

Fri Feb 3 , 2023
पंजाब: कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर कार्रवाई की है. परनीत कौर पर आरोप था कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रही हैं. उन पर यह भी आरोप था कि वह […]