इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा झांकियों और अखाड़ों का कारवां, बारिश ने डाला खलल

  • निगम को कई जगह दोबारा करना पड़ रहा है पेचवर्क भी, 41 इंच पार हो चुका है बारिश का आंकड़ा

इंदौर। अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियां कल दो साल के बाद फिर मध्य मार्ग से गुजरेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने झांकियों का क्रम निर्धारित करते हुए विस्तृत आदेश भी जारी कर दिए, जिसमें कल शाम 6 बजे खजराना गणेश मंदिर की झांकी सबसे पहले निकलेगी और उसके साथ ही अन्य झांकियों और अखाड़ों का कारवां शुरू हो जाएगा। आधी रात के बाद तक ये झिलमिलाती झांकियां निकलती रहेंगी।

कल दोपहर मध्य क्षेत्र में एकाएक तेज बारिश हुई और मौसम विभाग के मुताबिक 32.8 मिमी यानी लगभग सवा इंच से ज्यादा पानी गिर गया, जिसके चलते झांकी मार्ग पर की गई तैयारियों में भी खलल पड़ा और कई जगह निगम को दोबारा पेंचवर्क करना पड़ रहा है। निगम के जनकार्य और उद्यान प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक आज एक बार फिर झांकी मार्ग का अवलोकन किया जाएगा और चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।


इधर अभी तक इंदौर में 1032 मिमी यानी 41 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। दो साल बाद अनंत चतुर्दशी की झांकियां निकलेगी, जिसके लिए निगम के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। प्रशासन ने झांकियों का क्रम निर्धारित किया गया है। खजराना गणेश के बाद दूसरे नम्बर पर प्राधिकरण की, तत्पश्चात निगम, फिर होम टेक्सटाइल, कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल की झांकियां निकलेगी।

वार्डवार बनाए 91 कुंडों की सूची जारी – कन्वेयर बेल्ट भी तैयार
नगर निगम में गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पर्यावरण हितैषी वार्डवार जो कुंड बनाए हैं। उनकी सूची भी जारी कर दी। सभी 85 वार्डों में 91 स्थानों पर प्रतिमाएं एकत्रित की जाएगी। फिर उनका सार्वजनिक विसर्जन निगम विधि विधान से जवाहर टेकरी पर करेगा। यहां पर प्लेटफार्म के साथ-साथ कनवेयर बेल्ट भी तैयार किया गया है। कल सुबह 10 बजे और फिर 10 सितंबर को भी प्रतिमा एकत्रीकरण किया जाएगा। आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों और झोनल अधिकारियों इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Share:

Next Post

भाजपा का आरोप- 'उद्धव राज में मजार बन गई याकूब मेमन की कब्र, देश से माफी मांगें ठाकरे-पवार-राहुल'

Thu Sep 8 , 2022
मुंबई। भाजपा विधायक राम कदम ने 1993 के बम धमाके के दोषी आतंकी याकूब मेमन की मुंबई में कब्र को मजार में बदलने को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जब सीएम थे, उस दौरान याकूब की कब्र को मजार में बदल दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि […]