इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बुकियों से तोड़बट्टा, डीआईजी की सख्ती के बाद बिगड़ा खेल, चार पर केस


इंदौर। सट्टे की लाइन लेने की एवज में लाखों रुपए बुकी को दे चुके युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने बुकी सहित उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बुकी और लसूडिय़ा पुलिस के बीच मामले में तोड़बट्टे का खेल बिचौलियों के माध्यम से चल रहा था, लेकिन डीआईजी के आदेश की इंट्री होने से पुलिस को खाली हाथ संतुष्टि करना पड़ी।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि बीते दिनों 30 साल के सुनील कुशवाह निवासी लाहिया कॉलोनी कबीटखेड़ी ने राजलक्ष्मी पैलेस स्थित वृंदावन होटल के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उसने एक वीडियो बनाकर साथी रितेश को भेजा था, जिसमें सुनील कह रहा था कि उसने चंदन महाराज उर्फ चंदन रघुवंशी की लाइन पर 10 हजार रुपए जमा किए थे। रुपए देने के बहाने चंदन ने 78 स्थित बावड़ी हनुमान मंदिर के पास बुलाया और साथी निक्की और छोटू खत्री के साथ मिलकर मारपीट की। बाद में सुनील ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बुकियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस को आर्थिक प्रलोभन दिया था। पुलिस के जवानों और बुकियों के बीच तोड़बट्टे को लेकर अंतिम दौर चल रहा था। इसी बीच डीआईजी ने इस मामले में एफआईआर करने के आदेश दिए तो पुलिस वाले पीछे हट गए और मुकदमा दर्ज कर लिया।

Share:

Next Post

वार्डों में अच्छा काम करने वालों को शहर कांग्रेस में पदाधिकारी बनाया जाएगा

Thu Dec 3 , 2020
सक्रियय ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्षों के नाम की सूची बनी इन्दौर। वार्डों में अच्छा काम करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को शहर कांग्रेस कमेटी अब प्रमोशन देने जा रही है। इन्हें शहर कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी बनाकर इनका उत्साह बढ़ाया जाएगा। शहर कांग्रेस ने वार्डों में सक्रिय ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष […]