खेल

करियर के शुरू में आईं बाधाओं ने बेहतर बनने में मदद की: शमशेर सिंह

नई दिल्ली। पिछले साल टोक्यो में ओलंपिक टेस्ट इवेंट में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद, युवा मिडफील्डर शमशेर सिंह ने कहा कि करियर के शुरुआती समय में आईं बाधाओं ने उन्हें बेहतर बनने में काफी मदद की।

शमशेर ने कहा, “मैं अपने पिता के साथ खेती से अपना जीवन यापन कर रहा हूं। मैं अपने शुरुआती दिनों में हॉकी में कई बाधाओं का सामना कर रहा था और स्टिक, किट और जूते जैसी बुनियादी चीजों के लिए मेरा संघर्ष वास्तविक था। मेरा मानना ​​है कि इस पिछले अनुभव ने मेरी मदद की।”

उन्होंने कहा, “इस साल कोरोनावायरस ने योजनाओं पर पानी फेर दिया, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखना चाहिए।”

भारतीय टीम के लिए शमशेर की शुरुआत काफी यादगार रही क्योंकि उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर टूर्नामेंट जीता, एक ऐसा मैच जिसमें शमशेर को सीनियर टीम में देश के लिए अपना गोल करने का मौका मिला। उन्होंने 18 वें मिनट में भारत के लिए दूसरा गोल मारा। इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ने भारत के लिए चारों मैच खेले। मलेशिया पर 6-0 से जीत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से हार, मेजबान जापान के खिलाफ 6-3 से जीत और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से जीत, सभी मैचों में शमशेर ने अपना जौहर दिखाया था।

उन्होंने कहा, “मैं अपने खेल को और आगे बढ़ाना चाहता था और इस साल होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में अवसरों की तलाश करने के प्रति आशान्वित था। लेकिन महामारी के कारण बदलते परिदृश्य के साथ, मैंने अपना ध्यान खुद को बेहतर बनाने के लिए लगाया है। इस समय के दौरान की ली गई सीख काफी महत्वपूर्ण है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्ली को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधा देने का वादा केजरीवाल का चुनावी स्टंट : गुप्ता

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार के गैरजिम्मेदार रवैए के कारण दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। वहीं टेस्टिंग रेट भी 60 प्रतिशत से नीचे […]