देश

राष्ट्रीय ध्वज व स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपशब्द कहे, केस दर्ज

जोधपुर। शहर के भगत की कोठी स्थित होटल प्रबंध संस्थान में गत 15 अगस्त को फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज और स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपशब्द कहे जाने का केस पुलिस ने दर्ज किया है। इस बारे में होटल प्रबंध संस्थान के प्राचार्य की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई।

होटल प्रबंध संस्थान के प्राचार्य और सचिव कृष्णगोपाल दुबे ने यह रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 15 अगस्त को होटल प्रबंध संस्थान भगत की कोठी में राष्ट्रीय पर्व मनाया जा रहा था। तब बोयल नामक युवक ने इस कार्यक्रम में बाधा पहुंचाई और स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनर्गल टिप्पणियां कर राष्ट्र गौरव का अपमान किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Share:

Next Post

कुल्‍लू में कोरोना पॉज़िटिव जवान को घर में क्वारन्टीन करने पर विवाद

Wed Aug 19 , 2020
कुल्लू। कोरोना पॉज़िटिव जवान को घर में क्वारन्टीन करने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। घटना कुल्लू के समीपवर्ती गांव काइस की है जब एक जवान सेना से घर वापिस आया ओर […]