आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

चोइथराम नेत्रालय में आंखों में इन्फेक्शन का मामला, कलेक्टर ने ओटी खोलने की दी अनुमति

इंदौर। इंदौर (Indore) के चोइथराम नेत्रालय (Choithram Eye Hospital) से कुछ दिन पहले चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। दरअसल चोइथराम में 79 मोतियाबिंद ऑपरेशन (cataract surgery) हुए थे। इसके बाद कुल 9 बुजुर्ग मरीजों की आंखों में इन्फेक्शन (infection) का मामला सामने आया और सभी ऑपरेशन 20 मार्च को हुए थे।


मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर (Collector) ने ओटी (OT) खोलने अनुमति दे दी है। लगभग सभी मरीजों की आंखों की रोशनी सामान्य होने के बाद निर्णय लिया। ओटी खोलने के बाद तीन कल्चर अस्पताल प्रबंधन को कराना होंगे, तीनों कल्चर नेगेटिव आने के बाद ही ऑपरेशन की अनुमति मिल सकेगी। 100 ऑपरेशन सफल होने के बाद कैंप की अनुमति मिलेगी।

Share:

Next Post

BJP ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, अश्लीलता का लगाया आरोप

Wed Apr 10 , 2024
राजगढ़: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चलते दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) राजगढ़ (Rajgarh) लोकसभा क्षेत्र में ‘वादा निभाओ यात्रा’ (Wada Nibhao Yatra) निकाल रहे हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान एक डांस का वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) ने उन्हें घेरा है. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम और राजगढ़ संसदीय […]